अजय देवगन की फिल्म रनवे 34 इन दिनों चर्चा में बनी हुई है. ये फिल्म 29 अप्रैल को सिनेमाघरों में रिलीज हुई है. फिल्म को अच्छे रिव्यू मिल रहे हैं. अजय के साथ अमिताभ बच्चन, रकुल प्रीत सिंह और अंगीरा धर जैसे स्टार्स नजर आए हैं. इस फिल्म में अजय देवगन ने एक्टिंग के साथ-साथ डायरेक्शन भी किया है. अब अजय के काम से इम्प्रेस होकर बिग बी ने उन्हें लेटर लिखा है.
अजय के नाम अमिताभ का लेटर
अमिताभ बच्चन के लेटर सेलेब्स के लिए काफी मायने रखते हैं. अब अमिताभ ने अजय देवगन की तारीफ में लेटर लिखा है. ऐसे में अजय ने खुश होकर लेटर को शेयर किया है. लेटर में बिग बी ने लिखा, ''अजय, अजय, अजय. '34' का हिस्सा बनना और तुम्हारे जैसे डायरेक्टर के साथ काम करना मेरा सौभाग्य था. तुम्हारा काम महान है. जिस तरह से तुमने सबकुछ जोड़कर इस फिल्म को बनाया है, वो जबरदस्त था. लोग कह रहे हैं कि यह तुम्हारा बेस्ट काम है. लेकिन मैं जानता हूं कि तुम्हारा और बेस्ट आना बाकी है. बधाई हो. प्यार, अमिताभ बच्चन.''
इस बेहद प्यार भरे लेटर को शेयर करते हुए अजय देवगन ने भी अपनी फीलिंग्स फैंस के साथ शेयर की है. उन्होंने लिखा, ''जब अमिताभ बच्चन जैसे बड़े स्टार आपके डायरेक्टोरियल वेंचर में काम करें. यह ऐसा सौभग्य है जिसे शब्दों में बयां कर पाना मुश्किल है. और जब वे अपने हाथों से लिखे नोट में आपकी तारीफ करते हैं तो आपके अंदर के इमोशंस बाहर आने लगते हैं. मुझमें गर्व और खुशी भरी है. थैंक्यू अमित जी.''
रनवे 34 की बात करें तो इसमें विक्रांत खन्ना नाम के पायलट की कहानी को दिखाया गया है. विक्रांत का प्लेन खराब मौसम की वजह से एक मुश्किल में फंस जाता है, जिसके बाद उसकी इमरजेंसी लैंडिंग करवानी पड़ती है. फिल्म की कहानी 2015 में हुई असल जिंदगी के वाकये पर बनी है. इसमें रकुल प्रीत सिंह, अंगीरा धर और आकांक्षा सिंह ने काम किया है.