scorecardresearch
 

Amitabh Bachchan के गुड मॉर्निंग पोस्ट पर हंगामा, ट्रोल्स बोले- 'आज देर से उतरी...लगता है देसी पर आ गए हैं'

अमिताभ बच्चन ने एक बार फिर अपनी हाजिरजवाबी से फैंस को इंप्रेस कर दिया है. रविवार को सुबह 11.30 बजे अमिताभ बच्चन ने गुड मॉर्निंग विश किया. बस फिर क्या था. हेटर्स ने सवाल खड़ा कर दिया कि क्यों वे दोपहर में गुड मॉर्निंग लिख रहे हैं. ट्रोल्स ने बिना मौका गवाएं बिग बी पर तंज कसना शुरू कर दिया. लेकिन बिग बी भी चुप नहीं रहे.

Advertisement
X
अमिताभ बच्चन
अमिताभ बच्चन
स्टोरी हाइलाइट्स
  • ब्रह्मास्त्र में नजर आएंगे अमिताभ बच्चन
  • लेट उठने पर ट्रोल हुए अमिताभ
  • ट्रोल्स संग अमिताभ की चिटचैट

सदी के महानायक अमिताभ बच्चन से हाजिरजवाबी में कोई नहीं जीत सकता. सोशल मीडिया पर एक्टिव रहने वाले बिग बी हेटर्स को उनकी भाषा में जवाब देने से नहीं चूकते. अब हालिया मामला ही ले लीजिए, जहां अमिताभ बच्चन के लेट गुड माॉर्निंग विश करने पर कुछ लोग भड़क गए और उन्हें ट्रोल करने लगे. ऐसे में अमिताभ बच्चन भी चुप नहीं रहें और उन्होंने भी यूजर्स की चुटकी ले डाली.

Advertisement

अमिताभ की गुड मॉर्निंग पोस्ट पर बवाल

हुआ यूं था रविवार को सुबह 11.30 बजे अमिताभ बच्चन ने फेसबुक पर अपने फॉलोअर्स को गुड मॉर्निंग विश किया. इसके बदले फैंस ने गुड मॉर्निंग कहकर जवाब दिया. लेकिन हेटर्स ने सवाल खड़ा कर दिया कि क्यों वे दोपहर में गुड मॉर्निंग लिख रहे हैं. ट्रोल्स ने बिना मौका गवाएं बिग बी पर तंज कसना शुरू कर दिया. एक यूजर ने लिखा- आपको नहीं लगता बहुत जल्दी आपने प्रात:काल की शुभकामनाएं दे दी. इसके जवाब में बिग बी ने लिखा- तंज के लिए आभारी हूं.  पर देर तक काम कर रहा था. शूटिंग अभी आज सुबह समाप्त हुई. उठने में देर लगी तो उठते ही शुभकामनाएं भेज हीं. यदि आपको कष्ट हुआ तो क्षमा प्रार्थी हूं.

बालों में गजरा लगाए दिखीं Shehnaaz Gill, 'कभी ईद कभी दिवाली' के सेट से एक्ट्रेस का फर्स्ट लुक हुआ लीक

Advertisement

लोग यही नहीं रुके,  बिग बी के जवाब देने के बाद भी लोगों ने तंज मारना कम नहीं किया. दूसरे शख्स ने लिखा- आपकी भी समर हॉलिडे शुरू हो गई जो इतनी देर से उठे. जवाब में अमिताभ बच्चन ने लिखा- जी नहीं,  काम कर रहा था रात भर, देर हो गई. एक यूजर ने तो हद ही कर दी, उसने लिखा-  आज बहुत देर से उतरी...लगता है देसी पर आ गए हैं आजकल 11.30 बजें प्रात:काल. बिग बी ने इस शख्स को भी जवाब दिया. उन्होंने लिखा- स्वयं नहीं पीते, औरों को पिला देते हैं मधुशाला.

 

एक शख्स ने लिखा- ओ बुढ़ऊ 12 बज रहा है और अभी शुभप्रभात कह रहे हैं. इसका जवाब भी अमिताभ बच्चन ने अदब के साथ दिया. उन्होंने लिखा- कहने दीजिए, सत्य तो कह रहा है. नहीं मैं देश में हूं और रात भर काम कर रहा था, इसलिए देर से उठा. हेटर्स के अलावा अमिताभ बच्चन ने अपने फैंस के कमेंट्स पर भी रिएक्ट किया है. बिग बी ने इन फैंस का आभार जताया और उन्हें प्यार भेजा. एक फैन ने पूछा- का हाल बॉ भैया  स्वस्थ मस्त हो. इसके जवाब में बिग बी ने लिखा- कृपा आपकी,सब चलत बॉ ,तुम हमका याद कियो, एकर खातिर, हाथ जोड़े प्रणाम करत हैं.

Advertisement

 

 

बालों में गजरा लगाए दिखीं Shehnaaz Gill, 'कभी ईद कभी दिवाली' के सेट से एक्ट्रेस का फर्स्ट लुक हुआ लीक

अमिताभ बच्चन के वर्कफ्रंट की बात करें तो वे अयान मुखर्जी की फिल्म ब्रह्मास्त्र में नजर आएंगे. इस मूवी में उनके साथ रणबीर  कपूर-आलिया भट्ट  लीड रोल में दिखेंगे. ये फिल्म 9 सितंबर को रिलीज होगी, इसके अलावा बिग बी गुडबाय,ऊंचाई, द इंटर्न में दिखेंगे.

 

Advertisement
Advertisement