scorecardresearch
 

बत्ती गुल होने से परेशान मुंबई, अमिताभ बच्चन बोले- धैर्य रखें, सब ठीक हो जाएगा

मुंबई में ग्रिड फेल हो जाने के बाद अमिताभ बच्चन ने दो ट्वीट किए हैं. पहले ट्वीट में लिखा- पूरे शहर में बिजली का संकट है. लेकिन मैं किसी तरह से इस मैसेज को कर पाया हूं. शांत रहें सब कुछ ठीक हो जाएगा.

Advertisement
X
अमिताभ बच्चन
अमिताभ बच्चन

मुंबई की बत्ती गुल हो जाने से तमाम लोगों समेत सेलेब्स भी परेशान हो गए हैं. सभी सोशल मीडिया पर ग्रिड फेल होने की जानकारी दे रहे हैं. इस बीच अमिताभ बच्चन ने किसी तरह से फैंस को मैसेज करना मैनेज किया है. अमिताभ का कहना है कि उनका डोंगल काम कर रहा है.

Advertisement

ग्रिड फेल पर अमिताभ बच्चन का रिएक्शन
मुंबई में ग्रिड फेल हो जाने के बाद अमिताभ बच्चन ने दो ट्वीट किए हैं. पहले ट्वीट में लिखा- पूरे शहर में बिजली का संकट है. लेकिन मैं किसी तरह से इस मैसेज को कर पाया हूं. शांत रहें सब कुछ ठीक हो जाएगा. दूसरे ट्वीट में अमिताभ बच्चन ने लिखा- डोंगल काम कर रहा है. मेरे लिए वोडाफान काम कर रहा है. अमिताभ बच्चन के इस मैसेज पर फैंस के ढेरों रिएक्शन आ रहे हैं. कुछ लोगों ने अपने यहां बिजली ना होने की जानकारी दी है. वहीं कुछ लोगों ने जल्द बिजली के आने की उम्मीद जताई है.

मुंबई की बत्ती गुल होना सोशल मीडिया पर ट्रेंड हो रहा है. इस पर ढेरों मीम्स भी बन चुके हैं. वहीं सेलेब्स के भी रिएक्शन सामने आ रहे हैं. इनमें से कंगना रनौत के रिएक्शन की सबसे ज्यादा चर्चा हो रही है. कंगना ने ट्वीट में महाराष्ट्र सरकार पर तंज कसते हुए लिखा- मुंबई में #Powercut, ऐसे में महाराष्ट्र की सरकार क-क-क.......कंगना.'

Advertisement

मुंबई में बिजली का संकट
पूरे मुंबई शहर में 10.15 बजे पर बिजली गुल गई थी. खबरों के मुताबिक, कलवा स्थित टाटा पावर के सेंट्रल ग्रिड के फेल होने के कारण बिजली आपूर्ति पर संकट मंडराया है. ग्रिड फेल होने के कारण मुंबई सिटी और उसके उपनगर में बिजली नहीं है. सेंट्रल, ईस्टर्न और वेस्टर्न लाइन पर ट्रेन सेवा बाधित है. अभी बिजली की बहाली में समय लग सकता है. ग्रिड फेल होने की वजह से मुंबई लोकल जहां-तहां खड़ी है. ऐसे में कुछ लोग पैदल ही निकल रहे हैं.


 

Advertisement
Advertisement