मुंबई की बत्ती गुल हो जाने से तमाम लोगों समेत सेलेब्स भी परेशान हो गए हैं. सभी सोशल मीडिया पर ग्रिड फेल होने की जानकारी दे रहे हैं. इस बीच अमिताभ बच्चन ने किसी तरह से फैंस को मैसेज करना मैनेज किया है. अमिताभ का कहना है कि उनका डोंगल काम कर रहा है.
ग्रिड फेल पर अमिताभ बच्चन का रिएक्शन
मुंबई में ग्रिड फेल हो जाने के बाद अमिताभ बच्चन ने दो ट्वीट किए हैं. पहले ट्वीट में लिखा- पूरे शहर में बिजली का संकट है. लेकिन मैं किसी तरह से इस मैसेज को कर पाया हूं. शांत रहें सब कुछ ठीक हो जाएगा. दूसरे ट्वीट में अमिताभ बच्चन ने लिखा- डोंगल काम कर रहा है. मेरे लिए वोडाफान काम कर रहा है. अमिताभ बच्चन के इस मैसेज पर फैंस के ढेरों रिएक्शन आ रहे हैं. कुछ लोगों ने अपने यहां बिजली ना होने की जानकारी दी है. वहीं कुछ लोगों ने जल्द बिजली के आने की उम्मीद जताई है.
T 3688 - Entire city in power outage .. somehow managing this message .. keep calm all shall be well ..
— Amitabh Bachchan (@SrBachchan) October 12, 2020
T 3688 - .. Dongles working .. Vodafone is working for me ..
— Amitabh Bachchan (@SrBachchan) October 12, 2020
मुंबई की बत्ती गुल होना सोशल मीडिया पर ट्रेंड हो रहा है. इस पर ढेरों मीम्स भी बन चुके हैं. वहीं सेलेब्स के भी रिएक्शन सामने आ रहे हैं. इनमें से कंगना रनौत के रिएक्शन की सबसे ज्यादा चर्चा हो रही है. कंगना ने ट्वीट में महाराष्ट्र सरकार पर तंज कसते हुए लिखा- मुंबई में #Powercut, ऐसे में महाराष्ट्र की सरकार क-क-क.......कंगना.'
#Powercut in Mumbai, meanwhile Maharashtra government क-क-क.......कंगना । pic.twitter.com/sktcXOihq7
— Kangana Ranaut (@KanganaTeam) October 12, 2020
मुंबई में बिजली का संकट
पूरे मुंबई शहर में 10.15 बजे पर बिजली गुल गई थी. खबरों के मुताबिक, कलवा स्थित टाटा पावर के सेंट्रल ग्रिड के फेल होने के कारण बिजली आपूर्ति पर संकट मंडराया है. ग्रिड फेल होने के कारण मुंबई सिटी और उसके उपनगर में बिजली नहीं है. सेंट्रल, ईस्टर्न और वेस्टर्न लाइन पर ट्रेन सेवा बाधित है. अभी बिजली की बहाली में समय लग सकता है. ग्रिड फेल होने की वजह से मुंबई लोकल जहां-तहां खड़ी है. ऐसे में कुछ लोग पैदल ही निकल रहे हैं.