बॉलीवुड महानायक अमिताभ बच्चन सोशल मीडिया पर खासा एक्टिव रहते हैं. एक्टर ट्विटर के अलावा अपने ब्लॉग पर भी काफी सक्रिय हैं. अमिताभ हर मुद्दे पर अपने ब्लॉग पर लिखना पसंद करते हैं. अब जब से कोरोना वायरस का प्रकोप देखने को मिला है, अमिताभ के ब्लॉग के मुद्दे भी बदल गए हैं. अब वे भी पोस्ट कोरोना दौर की बात करते हैं. वे भी यही सोचते हैं कि ये दुनिया कितनी बदल गई है.
अमिताभ को मास्क से तकलीफ?
अब हाल ही में अमिताभ बच्चन ने फिर एक ब्लॉग लिखा था. उस ब्लॉग में अमिताभ बच्चन ने गणेश चतुर्थी और कोरोना वायरस की बात की है. एक्टर मानते हैं कि मास्क पहनने की वजह से जिंदगी काफी मुश्किल हो गई है. उनके मुताबिक अब किसी को भी पहचानना आसान नहीं है. कोई किसी को ठीक से नहीं समझ सकता है. वे लिखते हैं- मास्क सभी को एक जैसा ही बना दिया है. अब किसी को पहचानना तो बिल्कुल भी आसान नहीं रहा है. किसी को पहचानने का सबसे अच्छा तरीका है उसका यूनीक चेहरा, लेकिन अब मास्क की वजह से ऐसा नहीं हो पाता.
कोरोना काल में सब बदल गया
अमिताभ बच्चन ये भी मानते हैं कि अब टीवी पर स्पोर्ट्स इवेंट देखने का भी वो मजा नहीं रहा है. उनके मुताबिक जब तक ऑडियंस का जोश ना हो, चिल्लाने की आवाजें ना आएं, किसी भी गेम का मजा नहीं रहता. उन्होंने UEFA, US OPEN जैसे बड़े टूर्नामेंट का जिक्र किया है. अमिताभ बच्चन ने गणेश विसर्जन को लेकर भी विस्तार से बात की है. एक्टर की माने तो पहली बार उन्हें ऐसा सन्नाटा पसरा दिखा जो शायद पहले कभी महसूस नहीं हुआ. उन्होंने उन लोगों का भी जिक्र किया जिन्होंने जान की परवाह किए बिना इस त्योहार को धूम-धाम से मनाया.
वर्क फ्रंट पर अमिताभ बच्चन अपने शो कौन बनेगा करोड़पति की तैयारी कर रहे हैं. शो का प्रोमो भी रिलीज कर दिया गया है और काफी पसंद किया जा रहा है. शो की थीम भी इस बार कोरोना वायरस से प्रेरित बताई जा रही है.