'खिचड़ी' टेलिविजन के सबसे पॉपुलर कॉमेडी शोज में से एक था. 2000s के शुरुआती सालों में इस शो को इतनी पॉपुलैरिटी मिली कि मेकर्स ने इस फिल्म पर बेस्ड एक फिल्म बनाने का फैसला किया. उस समय तक इंडिया में किसी ने फिल्मों में इस तरह का कॉन्सेप्ट नहीं यूज किया था.
'खिचड़ी' के प्रोड्यूसर जे. डी. मजीठिया ने अब बताया है कि जब उन्होंने इस फिल्म पर काम शुरू किया तो उन्हें कहा गया कि वो शो की ऑरिजिनल कास्ट नहीं, बल्कि बड़े स्टार्स के साथ कहानी को बड़े पर्दे पर पेश करें. मजीठिया ने अब बताया है कि 'खिचड़ी' पर फिल्म बनाने के दौरान उन्होंने अमिताभ बच्चन और परेश रावल को कास्ट करने का भी सोचा था.
अमिताभ बच्चन को 'बाबूजी' बनाना चाहते थे मजीठिया
रेडियो नशा के साथ इंटरव्यू में जे. डी. मजीठिया ने बताया कि 'खिचड़ी' पर फिल्म बनाते वक्त वो बहुत सारे लोगों से इस बारे में बात कर रहे थे. बड़े फिल्म डायरेक्टर्स में से एक और स्टूडियो ने मजीठिया से कहा कि फिल्म की स्क्रिप्ट तो बहुत दमदार है. लेकिन उन्हें बड़े एक्टर्स को कास्ट करना चाहिए.
उन्होंने बताया, 'उन्होंने कहा कि जब आप इसे टीवी से फिल्म में ला रहे हैं, तो इस कॉमेडी को बड़े स्टार्स के साथ लेकर आइए. हमें सलाह दी गई कि बाबूजी के रोल के लिए अमिताभ बच्चन और प्रफुल के रोल के लिए परेश रावल को कास्ट करना चाहिए. हमने इस बारे में सोचा तो था, लेकिन स्क्रिप्ट लेकर इनके पास नहीं गए.'
मजीठिया को लगा 'पब्लिक मारेगी'
मजीठिया ने कहा उन्हें अमिताभ और परेश को कास्ट करने का आईडिया तो अच्छा लगा था. लेकिन उन्होंने जितना इस बारे में सोचा उतना ही उन्हें ये एहसास हुआ कि ये अच्छा आईडिया नहीं होगा. ऐसा क्यों लगा इस बारे में मजीठिया ने बताया, 'हम इस बारे में सोच रहे थे. लेकिन फिर हमें एहसास हुआ कि पब्लिक मारेगी. उन्होंने सलाह दी और हम इसे लेकर प्रपोजल भी बना रहे थे, मगर... अमिताभ बच्चन एक बहुत सम्मानित एक्टर, स्टार, व्यक्ति, शख्सियत और विजनरी हैं, वो करोड़ों लोगों को इंस्पायर करते हैं.'
मजीठिया ने कहा कि इतने बड़े एक्टर को अगर वो उस तरह मजाक उड़ाते हुए दिखाएंगे, जैसे 'बाबूजी' के किरदार को अक्सर शो में ट्रीट किया जाता है, तो लोग आहत हो सकते हैं.
'हम उन्हें ऐसे दिखाते हैं जैसे उन्हें यहां-वहां धक्का दिया जा रहा है, समंदर में धक्का ददे रहे हैं... अगर हम उन्हें (अमिताभ बच्चन को) ऐसे दिखाते, तो लोग हमसे नफरत करने लगते. इसलिए हमने ये आईडिया छोड़ दिया. और हमें ये भी लगा कि हमारे एक्टर्स ने इतना बेहतरीन काम किया है तो क्यों न अपनी ही टीम के साथ फिल्म बनाई जाए' मजीठिया ने बताया.
बता दें, 'खिचड़ी' फ्रैंचाइजी में अबतक दो फिल्में बन चुकी हैं. पहली फिल्म 2010 में रिलीज हुई और दूसरी 2023 में रिलीज हुई. फिल्म में अनंग देसाई ने बाबूजी का किरदार निभाया और राजीव मेहता ने प्रफुल का.