आज देशभर में Daughter's Day मनाया जा रहा है. यह वो दिन है जब मां-बाप अपनी बेटियों के नाम पोस्ट शेयर करते हैं और उनपर अलग-अलग तरह से प्यार लुटाते हैं. बॉलीवुड के महानायक अमिताभ बच्चन परिवार से बेहद प्यार करते हैं. अमिताभ अपने बच्चों के बारे में पोस्ट शेयर करते रहते हैं. ऐसे में अब Daughter's Day पर अमिताभ बच्चन ने बेटी श्वेता बच्चन नंदा के लिए एक खूबसूरत पोस्ट शेयर किया है.
अमिताभ का श्वेता के नाम पोस्ट
अमिताभ ने श्वेता संग अपनी बेहद क्यूट फोटो को शेयर किया है. इसमें दोनों बाप-बेटी हंसते नजर आ रहे हैं. फोटो को शेयर करते हुए अमिताभ ने लिखा, 'Happy daughter’s day.. सितम्बर 26 .. बेटियां न होतीं तो संसार, समाज, संस्कृति.. सब के सब.. नदारद.' इस पोस्ट पर श्वेता ने जवाब दिया, 'लव यू पापा.' इसके अलावा एक और पोस्ट में अमिताभ ने लिखा कि हर दिन बेटी के नाम है.
अमिताभ बच्चन के पान मसाला एड पर विवाद, संगठन ने की विज्ञापन से हटने की मांग
आलिया की मां ने भी किया विश
अमिताभ के अलावा सोनी राजदान और नीतू कपूर ने भी अपनी बेटियों के नाम पोस्ट शेयर किए हैं. सोनी राजदान ने एक वीडियो शेयर कर बेटी आलिया भट्ट और शाहीन भट्ट के लिए प्यार जताया. उन्होंने लिखा कि अगर आलिया और शाहीन नहीं होतीं तो भगवान ही जानता है कि उनका क्या होता. वहीं नीतू कपूर ने बेटी रिद्धिमा कपूर साहनी के साथ डिनर की फोटो शेयर की है.
येलो मोनोकनी में परिणीति चोपड़ा का छाया सिजलिंग Video, यूं स्विम करती आईं नजर
अमिताभ बच्चन को है मलाल
बता दें कि इससे पहले अमिताभ बच्चन ने दोनों बच्चों अभिषेक बच्चन और श्वेता नंदा के बचपन में उनके साथ ज्यादा समय ना बिताने को लेकर बात की थी. उन्होंने कौन बनेगा करोड़पति 13 के मंच पर कहा था कि उन्हें इस बात का मलाल है कि वह बच्चों के बड़े होने के समय उनके साथ ज्यादा नहीं थे. उन्होंने कहा, 'वो हमको हमेशा एक दुख रहा है कि सुबह जब जा रहे होते काम पर, तो वो सो रहे होते थे. शाम को जब आ रहे होते तो फिर वो सो रहे होते थे, क्योंकि देर रात वापस आते थे. तो वो थोड़ा सा कष्ट हुआ लेकिन अब सब समझदार हो गए हैं.'
बच्चन परिवार के अन्य सदस्यों से इतर श्वेता बच्चन नंदा ने फिल्मी पर्दे से दूरी बनाई हुई है. वहीं श्वेता की बेटी नव्या नवेली नंदा सोशल मीडिया सेंसेशन हैं. नव्या के पोस्ट अक्सर वायरल होते हैं और वह सबसे पॉपुलर स्टार किड्स में भी गिनी जाती हैं. कई फैंस नव्या के इंडस्ट्री में एंट्री लेने का इंतजार कर रहे हैं.