सदी के महानायक अमिताभ बच्चन कौन बनेगा करोड़पति का 13वां सीजन होस्ट कर रहे हैं. शो में कंटेस्टेंट्स से बात करते हुए बिग बी अपनी पर्सनल और प्रोफेशनल लाइफ से जुड़े किस्से भी शेयर करते हैं. बीते एपिसोड में अमिताभ बच्चन ने बताया कि जब उनके बच्चे अभिषेक और श्वेता छोटे थे. तब वे उनके साथ ज्यादा वक्त नहीं बिता पाए थे. इस बात का उन्हें आज तक मलाल है.
अमिताभ बच्चन को है इस बात का अफसोस
अमिताभ बच्चन ने कहा कि जब वे सुबह काम के लिए घर से निकलते थे तब उनके बच्चे सोए रहते थे और जब वे देर रात घर लौटते थे तब भी अभिषेक और श्वेता सोते हुए रहते थे. कंटेस्टेंट नम्रता शाह से बातचीत में बिग बी ने कहा- हम तो नौकरी कर रहे थे कोलकाता की किसी कंपनी में. जब फिल्म इंडस्ट्री में जाना चाहा और शुरू में जब फिल्म इंडस्ट्री में अप्लाई किया तो हम रिजेक्ट हो गए थे.
Exclusive: मेरी कोई रचना सौ फीसदी मौलिक नहीं...राष्ट्रवादी होने की सज़ा दी जा रही है : मनोज मुंतशिर
''फिर बाबूजी ने कहा कि अगर किसी घर में घुसना हो और सब तरफ से दरवाजा बंद हो तो दीवार फांदकर पहुंच जाना चाहिए. तो हम दीवार फांदकर पहुंच गए मुंबई.'' इसके बाद अमिताभ बच्चन ने कहा कि उन्हें श्वेता और अभिषेक का बचपन मिस करने का अफसोस है. बिग बी ने कहा- वो हमको हमेशा एक दुख रहा है कि सुबह जब जा रहे होते थे काम पर तो वो सो रहे होते थे. वापस आते तो फिर सो रहे होते. क्योंकि हम देर रात वापस आते थे. तो थोड़ा सा कष्ट हुआ लेकिन अब सब समझदार हो गए हैं.
बिकिनी लुक्स से इंटीमेट सीन तक, जब TV की 'संस्कारी बहू' हिना खान ने बोल्ड अंदाज से उड़ाए फैंस के होश
अमिताभ बच्चन का शो कौन बनेगा करोड़पति कई सालों से फैंस के बीच छाया हुआ है. अमिताभ बच्चन से अलावा इस शो को शाहरुख खान ने भी होस्ट किया था. लेकिन अमिताभ बच्चन जैसी छाप नहीं छोड़ पाए. केबीसी के होस्ट के तौर पर फैंस अमिताभ बच्चन को ही पसंद करते हैं. वर्कफ्रंट पर अमिताभ बच्चन की कई फिल्में पाइपलाइन में हैं. इनमें झुंड, ब्रह्मास्त्र और गुडबाय जैसी फिल्में शामिल हैं.