म्यूजिक जगत की आन-बान और शान कहे जाने वाले बप्पी लाहिड़ी तो इस दुनिया से रुख्सत हो गए, लेकिन अपने लाखों चाहने वालों को वो खूबसूरत यादों का खजाना दे गए. बॉलीवुड हस्तियों से लेकर फैंस तक, हर कोई बप्पी दा को नम आंखों से याद कर रहा है. अमिताभ बच्चन को भी बप्पी लाहिड़ी के निधन से काफी दुख पहुंचा है, उन्होंने सिंगर संग अपनी बातचीत को याद किया है.
अमिताभ बच्चन ने किया बप्पी लाहिड़ी को याद
अमिताभ बच्चन ने बप्पी लाहिड़ी के निधन पर शोक जताते हुए कहा कि सिंगर-कंपोजर बप्पी दा ने फिल्मों में जो गाने दिए हैं, उन्हें दशकों बाद भी खुशी से याद किया जाता है. अमिताभ ने अपने ब्लॉग में बताया कि बप्पी लाहिड़ी के निधन से वो काफी शॉक्ड हैं.
अमिताभ ने लिखा- बप्पी लाहिड़ी...म्यूजिक डायरेक्टर एक्स्ट्राऑर्डिनरी शख्स का निधन..शॉक्ड और सरप्राइज्ड हूं. समय के इतनी तेजी से 'गुजरने' की दुखद घटनाओं के दुख में हूं. फिल्मों के उनके गाने मेरे साथ हैं और रहेंगे. मुझे लगता है कि वो हमेशा अमर रहेंगे. वे मॉडर्न जनरेशन के समय में भी उत्साह और आनंद के साथ गाए जाते हैं.
डीप नेकलाइन पिंक स्ट्रैप्लेस ड्रेस पहनकर पति संग डेट नाइट पर पहुंचीं Shraddha Arya, दिखा सिजलिंग लुक
अमिताभ ने कहा- सब छोड़कर चले जाते हैं...
अमिताभ ने लिखा कि बप्पी लाहिड़ी में 'सेंस ऑफ सक्सेस' था. उन्होंने बप्पी दा संग लंदन के Heathrow एयरपोर्ट पर मुंबई वापस जाते समय उनके साथ हुई बातचीत को याद किया है. बप्पी लाहिड़ी ने अमिताभ से कहा था- आपकी यह फिल्म बहुत सफल होने वाली है और जो गीत मैंने अभी दिया है, वह दशकों तक याद किया जाएगा. अमिताभ ने आगे लिखा- धीरे-धीरे सब हमें छोड़कर चले जाते हैं.
महान सिंगर और कंपोजर बप्पी दा को आज मुंबई में आखिरी विदाई दी जा रही है. बप्पी लाहिड़ी के शव को जिस वक्त घर से श्मशान घाट ले जाया जा रहा था तब सिंगर की बेटी बिलख-बिलख को रो रही थीं. बेटे बप्पा की आंखें भी नम थीं. बप्पी दा का पूरा परिवार उनके जाने से टूट गया है.