scorecardresearch
 

तबस्सुम-विक्रम गोखले को याद कर भावुक हुए Amitabh Bachchan, बोले- साथी मंच छोड़कर चले गए

तबस्सुम ने दुनिया को 19 नवंबर को अलविदा कहा था. वहीं विक्रम गोखले का निधन 26 नवंबर को हुआ था. बॉलीवुड के महानायक अमिताभ बच्चन ने भी अपने ब्लॉग में दोनों सितारों को याद किया है. बिग बी ने लिखा, 'ये दिन उदासी से भरे हैं... दोस्त और साथी... हमें छोड़कर जा रहे हैं...'

Advertisement
X
अमिताभ बच्चन
अमिताभ बच्चन

इस हफ्ते बॉलीवुड इंडस्ट्री के दो दिग्गज कलाकारों ने दुनिया को अलविदा कह दिया. एक्टर विक्रम गोखले (Vikram Gokhale) और तबस्सुम (Tabassum) का निधन हो गया. गोखले मल्टिपल ऑर्गन फेलियर से जूझ रहे थे. वहीं तबस्सुम को कार्डियक अरेस्ट हुआ था. दोनों कलाकारों के जाने से इंडस्ट्री में शोक की लहर दौड़ गई है. तमाम स्टार्स ने उनके निधन पर दुख जताया. इस बीच अब अमिताभ बच्चन (Amitabh Bachchan) ने भी विक्रम गोखले और तबस्सुम को याद किया है.

Advertisement

अमिताभ ने विक्रम-तबस्सुम को किया याद

तबस्सुम ने दुनिया को 19 नवंबर को अलविदा कहा था. वहीं विक्रम गोखले का निधन 26 नवंबर को हुआ था. अक्षय कुमार, अनुपम खेर, अनिल कपूर, मनोज बाजपेयी संग पीएम नरेंद्र मोदी ने उन्हें याद कर श्रद्धांजलि दी. अब बॉलीवुड के महानायक अमिताभ बच्चन ने भी अपने ब्लॉग में दोनों सितारों को याद किया है. इसके अलावा कुछ और कारीबियों के बारे में बिग बी ने बात की.

रविवार को अपने ब्लॉग में बिग बी ने लिखा, 'ये दिन उदासी से भरे हुए चल रहे हैं... दोस्त और साथी... अलग-अलग आर्टिस्ट एक के बाद एक हमें छोड़कर जा रहे हैं... हम सुनते हैं, देखते हैं और उनके लिए प्रार्थना करते हैं... तबस्सुम... विक्रम गोखले और कुछ प्यारे लोग जो हमारे करीबी और जानकार थे... वो हमारी जिंदगी में आए... अपना किरदार निभाया और फिर मंच को खाली छोड़ गए...'

Advertisement

विक्रम गोखले ने दुनिया को कहा अलविदा

विक्रम गोखले 77 साल के थे और पुणे के दीनानाथ अस्पताल में भर्ती थे. उनका परिवार उनका ख्याल रख रहा था. विक्रम के निधन को लेकर ढेरों अफवाहें चल रही थी, जिसके बाद उनके परिवार और करीबियों ने अफवाहें ना फैलाने का आग्रह मीडिया और जनता से किया था. विक्रम गोखले और अमिताभ बच्चन ने फिल्म खुदा गवाह (1992) और अग्निपथ (1990) में साथ काम किया था. इसके अलावा बच्चन ने 2020 में एक मराठी फिल्म में भी कााम किया था, जिसका नाम एबी की सीडी था. इस फिल्म में विक्रम गोखले भी थे. 

नहीं रहीं तबस्सुम

तबस्सुम ने अपने करियर की शुरुआत चाइल्ड आर्टिस्ट के तौर पर की थी. उन्हें फिल्म बैजु बावरा और मुगल-ए-आजम में देखा गया था. उनका टॉक शो फूल खिले हैं गुलशन गुलशन काफी फेमस था. एक्ट्रेस के बेटे होशांग गोविल ने उनकी मौत की खबर उनके अंतिम संस्कार के बाद दी थी. उन्होंने बताया कि उनकी मां यही चाहती थीं.

 

Advertisement
Advertisement