बॉलीवुड के महानायक अमिताभ बच्चन (Amitabh Bachchan) अपनी पत्नी जया बच्चन (Jaya Bachchan) संग ढेरों फिल्मों में नजर आ चुके हैं. दोनों को फिल्म 'शोले' में काफी पसंद किया गया था. इसके अलावा उन्हें 'अभिमान' और 'चुपके चुपके' में भी साथ देखा गया. हालांकि एक बात जो कम ही लोग जानते हैं वो ये है कि अमिताभ बच्चन को जया की डेब्यू फिल्म में कास्ट किया गया था, और फिर बाद में उन्हें इस फिल्म से निकाल भी दिया गया था. बिग बी ने अब खुद इस बात का खुलासा किया है.
अमिताभ ने सुनाया किस्सा
अपने गेम शो 'कौन बनेगा करोड़पति 14' (Kaun Banega Crorepati 14) के एक एपिसोड में अमिताभ बच्चन ने इस बारे में बताया. 'केबीसी 14' में इन दिनों फिनाले वीक चल रहा है. ऐसे में अलग-अलग मेहमान शो में शिरकत कर रहे हैं. हाल ही में शो पर बॉलीवुड के फेमस एक्टर्स कियारा आडवाणी (Kiara Advani) और विक्की कौशल (Vicky Kaushal) ने पहुंचे थे. इस दौरान होस्ट अमिताभ बच्चन ने कुछ पुरानी यादों को ताजा करते हुए एक अनोखा किस्सा सुनाया.
जब जया की फिल्म से अमिताभ हुए बाहर
अमिताभ बच्चन ने खुलासा किया कि उनकी पत्नी जया बच्चन की डेब्यू फिल्म 'गुड्डी' (Guddi) से उन्हें अचानक बाहर कर दिया गया था. इस फिल्म में जया के अपोजिट अमिताभ बच्चन को कास्ट किया गया था. उन्होंने 10 दिनों तक फिल्म की शूटिंग की थी. इसके बाद अचानक ही मेकर्स ने उन्हें बाहर का रास्ता दिखा दिया था. अमिताभ की बात को सुनकर एक्टर विक्की कौशल ने उनसे इसकी वजह पूछी. इसपर अमिताभ ने पूरी कहानी बताई.
उन्होंने कहा, 'एक फिल्म थी, जो जया की पहली फिल्म थी, उसमें मैं हीरो था. मैंने 10 दिन तक काम किया, उसके बाद मुझे फिल्म छोड़ने के लिए कहा गया. डायरेक्टर ने कहा कि वो राजेश खन्ना की फिल्म 'आनंद' के साथ कॉम्प्टीशन नहीं करना चाहते. इसलिए मुझे फिल्म छोड़ने के लिए कहा गया था.'
फिल्म 'आनंद' की बात करें तो इसमें राजेश खन्ना (Rajesh Khanna) के साथ अमिताभ बच्चन ने लीड रोल निभाया था. वहीं 'गुड्डी' में अमिताभ को धर्मेंद्र ने रिप्लेस किया था. ये फिल्म 1971 में रिलीज हुई थी. फिल्म की कहानी एक स्कूल की लड़की के बारे में थी, जो एक फिल्म एक्टर को पसंद करती हैं. खास बात ये है कि डायरेक्टर ऋषिकेश मुखर्जी (Hrishikesh Mukherjee) ने आनंद (Anand) और गुड्डी दोनों ही फिल्मों को बनाया था. लेकिन वो अपनी दोनों फिल्मों में तुलना नहीं चाहते थे.