scorecardresearch
 

रात के 12 बजे स्पेशल चॉकलेट खाते हैं अमिताभ, रणवीर बोले- ओह बच्चन साब

अमिताभ बच्चन ने कहा कि वे इस चॉकलेट को रात में खाना पसंद करते हैं. उन्होंने इंस्टाग्राम पर इस चॉकलेट की तस्वीर पोस्ट करते हुए कहा, रात के 12 बजे जो इसे खाने का मजा है, वो कहीं और नहीं.

Advertisement
X
अमिताभ बच्चन और रणवीर सिंह
अमिताभ बच्चन और रणवीर सिंह

अमिताभ बच्चन  कुछ समय पहले ही कोरोना को मात देकर घर पहुंचे हैं और वे अपने चिर-परिचित अंदाज में सोशल मीडिया पर एक बार फिर एक्टिव हो चले हैं. उन्होंने हाल ही में एक चॉकलेट की तस्वीर शेयर की है और इस चॉकलेट की उन्होंने काफी तारीफ भी की है. अमिताभ ने ये भी बताया कि वे इस चॉकलेट को रात में खाना पसंद करते हैं. उन्होंने इंस्टाग्राम पर इस चॉकलेट की तस्वीर पोस्ट करते हुए कहा, रात के 12 बजे जो इसे खाने का मजा है, वो कहीं और नहीं.

इस तस्वीर पर रणवीर सिंह ने फनी कमेंट किया और कहा, ओह बच्चन साब, ये क्या कर रहे हैं आप. रणवीर के इस कमेंट को कई फैंस ने लाइक किया है. इसके अलावा इस तस्वीर पर मौनी रॉय और कृति सेनन जैसे सितारों ने भी कमेंट किया. 

Advertisement

कोरोना काल में अमिताभ और रणवीर के प्रोजेक्ट्स हुए प्रभावित
बता दें कि कोरोना काल में रणवीर और अमिताभ के प्रोजेक्टस भी काफी प्रभावित हुए हैं. रणवीर सिंह की फिल्म 83 की रिलीज डेट 10 अप्रैल थी लेकिन कोरोना के कहर के चलते फिल्म की रिलीज डेट खिसका दी गई है. इस फिल्म को कबीर खान ने डायरेक्ट किया है और फिल्म में दीपिका पादुकोण भी काम कर रही हैं. इसके अलावा फिल्म में ताहिर राज भसीन, साकीब सलीम और एमी विर्क जैसे सितारे भी नजर आएंगे.

रणवीर के पास इसके अलावा करण जौहर का प्रोजेक्ट तख्त है. इस फिल्म में वे विक्की कौशल, करीना कपूर खान, आलिया भट्ट, भूमि पेडनेकर, अनिल कपूर जैसे सितारों के साथ नजर आएंगे. रणवीर सिंह इसके अलावा यशराज बैनर तले कॉमेडी फिल्म जयेशभाई जोरदार में भी नजर आएंगे. इस फिल्म में रणवीर शालिनी पांडे, रत्ना पाठक, बोमन ईरानी और दीक्षा जोशी जैसे कलाकारो के साथ काम कर रहे हैं.

Advertisement
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 

the gram made me do it

A post shared by Ranveer Singh (@ranveersingh) on

वही अमिताभ अपनी फिल्म ब्रहास्त्र के चलते चर्चा में हैं. इस फिल्म में वे आलिया भट्ट और रणबीर कपूर के साथ नजर आएंगे. इसके अलावा अमिताभ नागराज मंजुले की फिल्म को लेकर भी चर्चा में हैं.

 

Advertisement
Advertisement