scorecardresearch
 

कोरोना को हराने के बाद KBC की शूटिंग दोबारा शुरू कर रहे अमिताभ बच्चन

जुलाई के महीने में अमिताभ बच्चन ने ट्विटर पर ऐलान किया था कि वे कोरोना वायरस से संक्रमित पाए गए हैं. उनके बेटे अभिषेक बच्चन, बहू ऐश्वर्या राय बच्चन और पोती आराध्या बच्चन भी कोरोना पॉजिटिव थे. 23 दिन मुंबई के नानावटी अस्पताल में बिताने के बाद अमिताभ बच्चन ठीक होकर घर लौट आए हैं. उनका आखिरी कोरोना टेस्ट निगेटिव आया था. 

Advertisement
X
अमिताभ बच्चन
अमिताभ बच्चन

बॉलीवुड के महानायक अमिताभ बच्चन काम पर लौटने की तैयारी कर रहे हैं. पिछले कुछ समय कोरोना वायरस की चपेट में रहे अमिताभ अब स्वस्थ हो गए हैं. उन्होंने बुधवार को अपने ब्लॉग में लिखा कि वे कौन बनेगा करोड़पति की शूटिंग को एक बार फिर शुरू करने वाले हैं. साथ ही उन्होंने ये भी बताया कि ये शूटिंग अब बहुत ध्यान से और सेफ्टी के साथ होगी.

Advertisement

अमिताभ बच्चन ने लॉकडाउन के समय में भी केबीसी पर काम किया था. मई में उन्होंने अपने ब्लॉग में लिखा- केबीसी के प्रोमो शूट और केबीसी शो के लिए बहुत सारी तैयारी चल रही है. ज्यादा से ज्यादा सावधानी बरतने के लिए बहुत डिटेल में प्रोटोकॉल बताए गए हैं. बच्चन ने लॉकडाउन के समय में भी केबीसी पर काम किया था. इसपर अपनी सेफ्टी को लेकर उन्होंने कोई जवाब नहीं दिया है. 

इस बारे में बात करते हुए उन्होंने लिखा- तो हां मैंने काम किया. अगर तुम्हें इससे दिक्कत है तो अपने आप तक ही रखो. यहां इस लॉक की सिचुएशन में उसे लिखने की जरूरत नहीं है. उस समय जो सावधानियां बरतनी चाहिए थे, बरती गईं और जो काम 2 दिन में करने का सोचा गया था उसे एक ही दिन में निपटा लिया गया.

Advertisement

 

कोरोना संक्रमित थे अमिताभ बच्चन

जुलाई के महीने में अमिताभ बच्चन ने ट्विटर पर ऐलान किया था कि वे कोरोना वायरस से संक्रमित पाए गए हैं. उनके बेटे अभिषेक बच्चन, बहू ऐश्वर्या राय बच्चन और पोती आराध्या बच्चन भी कोरोना पॉजिटिव थे. 23 दिन मुंबई के नानावटी अस्पताल में बिताने के बाद अमिताभ बच्चन ठीक होकर घर लौट आए हैं. उनका आखिरी कोरोना टेस्ट निगेटिव आया था. 

कुछ समय पहले कोरोना के इस काल में शूटिंग करने पर बच्चन ने चिंता भी जताया था, क्योंकि महाराष्ट्र की सरकार ने 65 की उम्र से बड़े इंसान के काम करने पर रोक लगाई हुई थी. हालांकि अब ये नियम हट चुका है. 

अमिताभ बच्चन के प्रोजेक्ट्स की बात करें तो उनके पास कई अलग-अलग जॉनर की फिल्में हैं. वे चेहरे, ब्रहाम्स्त्र, झुंड आदि जैसी फिल्मों में काम कर रहे हैं. उन्हें पिछली बार शूजित सिरकर की फिल्म गुलाबो सिताबो में आयुष्मान खुराना के साथ देखा गया था. इस फिल्म को अमेजन प्राइम पर रिलीज किया गया और ये दर्शकों और क्रिटिक्स को पसंद आई थी. 

Advertisement
Advertisement