यूं तो बॉलीवुड के महानायक अमिताभ बच्चन ने इंडस्ट्री में 5 दशक लंबे करियर के दौरान कई सारी सुपरहिट फिल्मों में काम किया है. मौजूदा समय में भी वे लगातार काम कर भी रहे हैं और कई सारे प्रोजेक्ट्स का हिस्सा भी हैं. मगर इसके बावजूद अमिताभ बच्चन ने हाल ही में एक फिल्म में काम ना कर पाने का अफसोस जताया है. अमिताभ ने अपनी एक थ्रोबैक फोटो शेयर की है जिसमें फिल्म से उनका लुक नजर आ रहा है.
अमिताभ ने इंस्टाग्राम पर तस्वीर शेयर की जिसमें वे अलग-अलग पोज देते खड़े नजर आ रहे हैं. देखने से तो लग रहा है कि ये एक एक्शन फिल्म थी. अमिताभ का अंदाज हमेशा की तरह बेमिसाल नजर आ रहा है. तस्वीर के साथ उन्होंने कैप्शन में लिखा- वो फिल्म जो कभी नहीं बनी. फोटोशूट हो गया, टाइटल मिल गया और मुझे फिल्म के लिए लुक भी मिल गया. मगर इसके बाद भी ये फिल्म नहीं बन सकी. दुखद.
कई बड़े प्रोजेक्ट्स का हिस्सा बिग बी
अमिताभ बच्चन ने ये पोस्ट शेयर करते हुए दुख व्यक्त किया है. फैन्स ने भी उनकी भावनाओं को समझा और एक्टर को चीयर करते नजर आए. वैसे फिल्म के बारे में अमिताभ ने कुछ ज्यादा जानकारी साझा नहीं की.
वर्क फ्रंट की बात करें तो बिग बी कई सारे प्रोजेक्ट्स का हिस्सा हैं. वे अयान मुखर्जी की फिल्म ब्रह्मास्त्र में अहम रोल प्ले करते नजर आएंगे. इसके अलावा वे इमरान हाशिमी के साथ फिल्म चेहरे का भी हिस्सा होंगे. बिग बी झुंड नाम की एक फिल्म में भी अहम किरदार में नजर आएंगे.
फिलहाल वे अपने चर्चित गेम शो कौन बनेगा करोड़पति का 12वां सीजन होस्ट कर रहे हैं. इस सीजन केबीसी को 3 करोड़पति पहले ही मिल चुके हैं और नए प्रोमो वीडियो की मानें तो चौथा करोड़पति भी जल्द ही केबीसी को मिल सकता है.