बॉलीवुड के महानायक अमिताभ बच्चन उम्र के इस पड़ाव पर भी अपनी लाइफ में काफी एक्टिव रहते हैं. वह न सिर्फ अपने वर्क फ्रंट पर काफी बिजी रहते हैं बल्कि सोशल मीडिया पर भी वह काफी वक्त बिताते हैं. अमिताभ इंस्टाग्राम, फेसबुक, ट्विटर और ब्लॉग के जरिए अपने फैन्स से जुड़े रहते हैं. बिग बी ने हाल ही में अपने बचपन की एक तस्वीर सोशल मीडिया पर साझा की है जिसमें वह अपनी मां और भाई के साथ नजर आ रहे हैं.
इस ब्लैक एंड व्हाइट तस्वीर को साझा करते हुए अमिताभ ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर लिखा, "वो बहुत खास दिन जब आप सिर्फ एक फोटो खिंचवाने के लिए जाया करते थे. मां, छोटा भाई और मैं... तुम अपनी नई बुशर्ट को शो ऑफ करना चाहते हो." अपनी बात को लिखने के बाद अमिताभ ने एक जोर से हंसने वाला इमोजी भी बनाया है. फोटो को शेयर किए जाने के बाद से लेकर अब तक करीब 3 लाख बार लाइक किया जा चुका है.
बता दें कि अमिताभ जल्द ही 80 के हो जाएंगे लेकिन बावजूद इसके उनकी झोली में किसी भी बॉलीवुड सुपरस्टार से कहीं ज्यादा फिल्में हैं. लॉकडाउन के दौरान फिल्म गुलाबो सिताबो में आयुष्मान खुराना के साथ नजर आए अमिताभ जल्द ही फिल्म ब्रह्मास्त्र में नजर आएंगे. इस फिल्म में रणबीर कपूर और आलिया भट्ट लीड रोल प्ले कर रहे हैं.
इसके अलावा अमिताभ बटरफ्लाई, झुंड और मेडे जैसी फिल्मों में भी काम करते नजर आने वाले हैं. इस सभी फिल्मों का अनाउंसमेंट काफी पहले किया जा चुका है लेकिन साल 2020 के कई महीने कोविड के चलते शूटिंग बंद रही और फिल्म जगत का सारा कामकाज ठंडा पड़ा रहा. अब एक बार फिर से इस फिल्मों पर काम शुरू किया जा चुका है लेकिन देखना होगा कि ये फिल्में दर्शकों को कब तक देखने मिलती हैं.
ये भी पढ़ें