आज अगर दुनिया में किसी एक बॉलीवुड स्टार का नाम हर कोई जानता है तो वो हैं मेगास्टार अमिताभ बच्चन. उन्हें भारत का बच्चा बच्चा और विदेश का हर बड़ा पहचानता है. अमिताभ बॉलीवुड की पहचान हैं, कहना अतिश्योक्ति नहीं होगी. लेकिन बिग बी के पास हमेशा से शोहरत नहीं थी, उन्होंने अपने इस मुकाम तक पहुंचने के लिए संघर्ष भरे दिन गुजारे हैं.
ठुकरा दिया था 10 हजार का ऑफर
23 साल पहले बॉलीवुड में अच्छी पहचान बना चुके अमिताभ बच्चन की कंपनी ABCL (Amitabh Bachchan Corporation Ltd) भारी कर्ज में डूब गई थी. उस वक्त 1999 में वीर सांघवी के साथ एक चैट में अमिताभ ने मुंबई में अपने अनुभव को शेयर किया था. अमिताभ ने बताया था कि जब वे मुंबई आए थे तब उन्हें एडवर्टिजमेंट्स में काम करने का ऑफर मिला था, जो उन्हें 10 हजार रुपये दे रहे थे. और 1960 के दशक में जब अमिताभ मुंबई आए थे, तब यह 10 हजार की रकम बहुत बड़ी थी.
बड़े दिलवाला! DID कंटेस्टेंट की दुखभरी कहानी सुन भावुक हुए Remo D'Souza, चुकाया लोन
बिग बी कहते हैं- 'उस वक्त कई मौके थे, जब ऐड एजेंसीज ने मुझे अप्रोच किया. मुझे एक ऐड के लिए 10 हजार रुपये ऑफर किए गए थे, उस वक्त वो बहुत बड़ा अमाउंट था क्योंकि मैं उस वक्त रेडियो स्पॉट्स करते हुए महीने का 50 रुपये कमाता था. पर मुझे लगा कि ऐड करने पर मुझसे कुछ छीन लिया जाएगा और मैंने वो ऑफर ठुकरा दिया.'
सर्जरी के 10 दिन बाद Sapna Choudhary ने दी स्टेज परफॉर्मेंस, बोलीं- नहीं आती तो केस हो जाता
मरीन ड्राइव के बेंच पर बिताए कई रात
एड्स ठुकराना अमिताभ के लिए बड़ा कठोर फैसला था. वे कहते हैं- 'मेरे पास रहने की जगह नहीं थी. आप जानते हैं कि दोस्तों के पास भी एक सीमित समय के लिए आप रुक सकते हैं क्योंकि ये फिर उनके घर में इंटरफेयर करना हुआ. इसलिए मैंने कुछ दिन मरीन ड्राइव के बेंच पर सोकर बिताए, जहां मैंने अपनी जिंदगी के सबसे बड़े-बड़े चूहे देखे.'
एक्टर नहीं होते तो कैब ड्राइवर होते
उन्होंने आगे बताया- 'मैं एक ड्राइविंग लाइसेंस के साथ बॉम्बे (अब मुंबई) आया था और बस यही बात थी. अगर मैं एक्टर नहीं बनता तो कैब चला रहा होता. लेकिन मेरा मकसद एक्टिंग करना था.'