पिछले कुछ समय से बॉलीवुड के महानायक अमिताभ बच्चन सोशल मीडिया पर ट्रोल्स के निशाने पर हैं. ट्रोल्स का कहना है कि एक्टर ने कोविड-19 रिलीफ फंड में कोई योगदान नहीं दिया है, जिसके बाद अमिताभ ने अपने ब्लॉग पर उन्हें मुंहतोड़ जवाब देते हुए एक पोस्ट लिखी है. कोरोनावायरस की दूसरी लहर ने भारत में हाहाकार मचाया हुआ है. देश इस खतरनाक वायरस से जंग लड़ रहा है. कई बॉलीवुड सेलिब्रिटीज अपनी ओर से आम लोगों के लिए मदद का हाथ आगे बढ़ा रहे हैं. रिलीफ फंड में धनराशि दान कर सेवा कर रहे हैं. अब अपने ब्लॉग में अमिताभ बच्चन ने लोगों को बताया है कि वह आखिर किस तरह लोगों की मदद कर रहे हैं. उनका कहना है कि वह चैरिटी करने में उम्मीद रखते हैं, बताकर ढिंढोरा पीटने में नहीं.
अमिताभ ने लिखी पोस्ट
'पीकू' एक्टर अमिताभ ने ब्लॉग में लिखा, "हां, मैं चैरिटी करता हूं और मैं इस बात में भी यकीन रखता हूं कि अगर मैंने बताकर किया तो क्या किया? मेरे लिए यह अजीब अहसास होता है. मैं उस बात में विश्वास रखता हूं कि जो लोग पब्लिक में अपनी यूएसपी ढूंढते हैं वह मेरे लिए आवश्यक होते हैं." इसके साथ ही अमिताभ बच्चन ने बताया कि पिछले साल से अब तक बच्चन परिवार ने जो भी योगदान किया है वह छिपाकर रखा है, किसी भी सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर इसे शो-ऑफ नहीं किया है. उनका कहना है कि जो चीजें पा रहा है केवल वही जानता है और यही आखिरी भी है.
अमिताभ ने शेयर की योगदान की लंबी लिस्ट
अमिताभ बच्चन ने अपने ब्लॉग में उन लोगों को चीजें गिनवाई हैं जो अभी तक बच्चन परिवार ने की हैं. देश में जब कोरोनावायरस आया तो उसके बाद बच्चन परिवार चीजों को लेकर कितना एक्टिव हुआ, इसके बारे में बताते हुए उन्होंने लिखा, "चार लाख लोगों तक खाना पहुंचाया, वह भी एक महीने तक. सिटी में रोज करीब पांच हजार लोगों को लंच और डिनर बांटा. मास्क बंटने के साथ पीपीई यूनिट्स दीं फ्रंटलाइन वर्कर्स को, पुलिस हॉस्पिटल में हजारों पीपीई किट बांटी, सिख कम्यूनिटी की मदद की, प्रवासी मजदूरों को उनके घर पहुंचाया, जिसके ज्यादातर ड्राइवर सिख थे."
फैन ने अभिषेक को बताया पिता अमिताभ बच्चन से बेहतर, एक्टर ने दिया ये जवाब
इसके अलावा अमिताभ बच्चन ने गुरुद्वारा में दो करोड़ रुपये दान किए, जिससे ऑक्सीजन सिलेंडर और बाकी की चीजों की मदद की जा सके. वहीं, अमिताभ के वर्कफ्रंट की बात करें तो वह जल्द ही फिल्म 'ब्रह्मास्त्र' में नजर आने वाले हैं. इस फिल्म में वह मौनी रॉय, आलिया भट्ट और रणबीर कपूर के साथ मुख्य भूमिका में दिखाई देंगे.