अमिताभ बच्चन और उनके बेटे अभिषेक बच्चन का बॉन्ड बेहद गहरा है. बेटे का साथ देने और उनकी तारीफ करने का कोई मौका बिग बी नहीं छोड़ते हैं. हाल ही में उज्बेकिस्तान के ताशकंद में अभिषेक को सम्मानित किया गया था. यहां उनकी फिल्मों के गाने गाए गए और एक्टर के काम को सेलिब्रेट किया गया. इसपर अमिताभ ने बेटे को बधाई देते हुए उनपर प्यार लुटाया था. हालांकि अब बिग बी ने अपने एक ट्वीट से हलचल मचा दी है.
अमिताभ की पोस्ट वायरल
अमिताभ ने X पर एक पोस्ट शेयर की है. इसमें उन्होंने लिखा, 'मेरे बेटे, बेटे होने से मेरे उत्तराधिकारी नहीं होंगे, जो मेरे उत्तराधिकारी होंगे वो मेरे बेटे होंगे. पूज्य बाबूजी के शब्द. और अभिषेक उसे निभा रहे हैं. नीचे भी पढ़िए, एक नई शुरुआत.' बिग बी के इस पोस्ट ने यूजर्स को कन्फ्यूज कर दिया है. कमेंट सेक्शन में कई उलझन में फंसे यूजर्स ने पोस्ट का मतलब शहंशाह से पूछा है. तो वहीं कुछ X के AI असिस्टेंट Grok से ही बच्चन के ट्वीट का मतलब पूछा लिया है.
एक यूजर ने कमेंट किया, 'ग्रोक, यहां कवि क्या कहना चाहते हैं?' दूसरे ने लिखा, 'T 5323 का क्या मतलब है? ग्रोक ये हर ट्वीट में होता है.' एक और ने लिखा, 'ग्रोक, अमिताभ बच्चन का उत्तराधिकारी बनने के लिए मुझे क्या करना चाहिए?' वहीं बहुत-से यूजर्स अभिषेक बच्चन की नई फिल्म 'बी हैप्पी' से बिग बी के इस ट्वीट को जोड़ रहे हैं. कई फैंस ने अभिषेक की परफॉरमेंस को सराहा भी है.
बिग बी से होती है बेटे की तुलना
अभिषेक बच्चन अपने करियर की शुरुआत से ही पिता अमिताभ बच्चन संग तुलना से लेकर परिवार की लेगेसी को लेकर सवालों का सामना कर रहे हैं. जनवरी 2025 में एक इंटरव्यू के दौरान एक्टर ने कहा था, 'ये कभी आसान नहीं होने वाला है. लेकिन 25 सालों तक एक ही सवाल का सामना करने के बाद मैं इम्यून हो गया हूं. अगर आप मेरी तुलना मेरे पिता से कर रहे हैं तो आप मेरी तुलना बेस्ट इंसान से कर रहे हैं. अगर आप मेरी तुलना बेस्ट से कर रहे हैं तो मैं मानता हूं कि कहीं न कहीं मैं इन महान नामों में गिने जाने लायक हूं. मेरे पेरेंट्स, मेरे पेरेंट्स हैं. मेरा परिवार, मेरा परिवार है. मेरी पत्नी, मेरी पत्नी है. मैं उनपर और उनकी उपलब्धियों पर बेहद गर्व करता हूं.'
प्रोजेक्ट्स की बात करें तो अभिषेक बच्चन इन दिनों 'बी हैप्पी' में नजर आ रहे हैं. डायरेक्टर रेमो डिसूजा की इस फिल्म में उन्होंने इनायत वर्मा और नोरा फतेही संग काम किया है. ये फिल्म अमेजन प्राइम वीडियो पर स्ट्रीम हुई है और नंबर 1 पर ट्रेंड कर रही है.