हाल ही में सोशल मीडिया पर एक 3 साल के बच्चे का अपने पिता संग संगीत रियाज करते हुए वीडियो वायरल हुआ था. इस मजेदार वीडियो ने महानायक अमिताभ बच्चन का भी दिल जीत लिया था. उन्होंने इसे शेयर किया था. अब बिग बी के ट्वीट के बाद दोनों पिता-बेटे की जिंदगी बदल गई है. पूरी दुनिया उन्हें जानने लगी है.
वायरल वीडियो में, 3 साल का यह छोटा बच्चा अपने पिता के सुर में सुर मिलाकर गाने की कोशिश करता नजर आ रहा है. भले ही उसके सुर टेढ़े मेढ़े हो पर पिता भी अपने बेटे को प्रोत्साहित करते नजर आए. दोनों के इस क्लासिकल संगीत रियाज देख अमिताभ खुश नजर आए थे. उन्होंने तारीफ में लिखा था- 'बच्चे ही इंसान के पिता होते हैं'.
कौन है ये बाप-बेटे की जोड़ी?
आइए बतातें हैं वायरल वीडियो में नजर आने वाले यह बाप-बेटे की जोड़ी है कौन. सूरत के जहांगीरपुुरा इलाके में रहने वाले तानाजी जाधव, पेशे से संगीत शिक्षक हैं. तानाजी जाधव ने अपनी संगीत की कला को लेकर अपने तीन साल के बेटे को ट्रेनिंग देना शुरू किया. उम्र में महज 3 साल का होने के बावजूद बेटा अपने पिता के साथ जुगलबंदी में कहीं पीछे नहीं हटता है.
T 3694 - Child is the Father of Man ! pic.twitter.com/iO8G9URmUz
— Amitabh Bachchan (@SrBachchan) October 19, 2020
इस वीडियो को खुद तानाजी जाधव ने बनाकर सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म में डाला था. यहां से मराठी संगीतकार आदर्श शिंदे ने अपने फेसबुक पेज पर डाला और फिर देखते ही देखते ये वीडियो वायरल हो गया. यहां तक भी ठीक था लेकिन जब अमिताभ बच्चन ने इसे शेयर किया तो तानाजी जाधव भी चौंक गए. उसके बाद से उन्हें हजारों फोन आने लगे. अमिताभ के ट्वीट से तानाजी बेहद खुश हुए. उन्होंने ये कहा कि किसी की तारीफ करने के लिए भी बड़ा जिगर चाहिए.