scorecardresearch
 

Amitabh Bachchan Health: अमिताभ को देखने में हो रही परेशानी, फिर लिखा ब्लॉग, बताया कैसी है तबीयत

सोशल मीडिया पर सभी उनकी सलामती की दुआ करने लगे और चिंतिंत हो गए कि बिग बी अचानक से किस चीज की सर्जरी करा रहे हैं. अब एक्टर ने खुद अपने ब्लॉग पर इस बात की जानकारी दे दी है कि वे आंखों की सर्जरी करा रहे थे. इसी के साथ उन्होंने अपने हेल्थ अपडेट भी दिए हैं.

Advertisement
X
अमिताभ बच्चन
अमिताभ बच्चन

बॉलीवुड के महानायक अमिताभ बच्चन के चाहनेवाले दुनियाभर में फैले हुए हैं. 78 वर्षीय एक्टर को कुछ भी होता है तो सभी का मन विचलित हो जाता है और लोग उनके स्वास्थ की फिक्र करने लग जाते हैं. हाल ही में एक्टर ने इस बात का संकेत दिया था कि उनकी तबीयत ठीक नहीं है और उनकी सर्जरी होने जा रही है. हालांकि एक्टर ने इस बात का खुलासा नहीं किया था कि ये सर्जरी किस चीज की है.

Advertisement

इसके बाद से ही सोशल मीडिया पर सभी उनकी सलामती की दुआ करने लगे और चिंतिंत हो गए कि बिग बी अचानक से किस चीज की सर्जरी करा रहे हैं. अब एक्टर ने खुद अपने ब्लॉग पर इस बात की जानकारी दे दी है कि वे आंखों की सर्जरी करा रहे थे. इसी के साथ उन्होंने अपने हेल्थ अपडेट भी दिए हैं.  

अमिताभ बच्चन ने ब्लॉग में लिखा कि- इस उम्र में आंखों की सर्जरी कराना खतरनाक होता है और काफी सावधानी बरतनी पड़ती है. मेरे आंखों की सर्जरी उत्तम तरीके से की जा चुकी है. मेरी साइट पर असर पड़ा है और रिकवरी भी जरा धीमी नजर आ रही है. अगर मुझसे इस दौरान कोई टाइपिंग की गलती हो जाती है तो उसे क्षमा कीजिएगा.


 

एक्टर ने अपनी स्थिति बेहतर तरीके से बताने के लिए वेस्टइंडीज के महान ऑलराउंडर सर गैरी सोबर्स से जुड़ा एक उदाहरण दिया. उन्होंने कहा कि- कड़े प्रतिद्वंदी के खिलाफ एक क्रिकेट मैच में वेस्टइंडीज बहुत मजबूत स्थिति में नहीं थी और हार की कगार पर थी. पवेलियन छोर से गैरी बैठकर मैच देख रहे थे. इस दौरान गैरी ने रम की बोतल निकाली और कुछ पैक चढ़ा लिए. इसके बाद जब उनकी बैटिंग आई तो उन्होंने अपने करियर का सबसे तेज शतक जड़ दिया. जब उनसे पूछा गया कि उन्होंने ये कैसे किया तो सोबर्स ने बताया कि- 'जब मैं मैदान में पहुंचा तो मुझे तीन बॉल दिख रही थी. मैं बीच वाली बॉल को मार रहा था.'

Advertisement

गैरी सोबर्स से की खुद की तुलना

अमिताभ बच्चन ने कहा कि- मेरे आंखों की दशा भी इस समय कुछ ऐसी ही हो गई है. मैं कुछ भी टाइप कर रहा हूं मुझे तीन लेटर दिखाई दे रहे हैं. मैं बीच वाली बटन दबा दे रहा हूं. अमिताभ ने कहा कि अभी उनकी दूसरी आंख की सर्जरी भी होनी है. रिकवरी के बारे में बात करते हुए एक्टर ने कहा कि वे विकास बहल संग अपनी अगली फिल्म करने से पहले ठीक हो जाएंगे.

प्रॉग्रेस अभी धीमी

बिग बी ने अपनी बात खत्म करते हुए कहा कि- सभी को मेरा प्यार. प्रॉग्रेस धीमी है और अभी दूसरी आंख का ऑपरेशन बाकी है. उम्मीद करते हैं सबकुछ विकास बहल संग मेरे अगले प्रोजेक्ट 'गुड बॉय' के शुरू होने से पहले ठीक हो जाएगा. बता दें कि साल 2020 में अमिताभ बच्चन को कोरोना होने की खबर ने फैन्स को काफी डरा दिया था और सभी उनकी सलामती की दुआ करने में लग गए थे. अमिताभ बच्चन करीब 2 हफ्तों तक हॉस्पिटल में क्वरनटीन थे और उसके बाद स्वस्थ होकर वापस काम पर लौटे थे. एक्टर के पास इस समय कई सारे प्रोजेक्ट हैं. वे झुंड, चेहरे, ब्रह्मास्त्र के अलावा मेडे फिल्म में अजय देवगन के अपोजिट भी नजर आएंगे.

Advertisement

 
 

 

Advertisement
Advertisement