सदी के महानायक अमिताभ बच्चन (Amitabh Bachchan) का सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है. जिसमें वे उत्तराखंड के ऋषिकेश (Rishikesh) में पूजा अर्चना और गंगा आरती करते हुए दिखते हैं. घाट पर पूजा करते हुए बिग बी की की तस्वीरें वायरल हो रही हैं. इन तस्वीरों में अमिताभ बच्चन के साथ स्वामी चिदानंद सरस्वती (Swami Chidananda Saraswati) नजर आ रहे हैं.
उत्तराखंड में हैं अमिताभ बच्चन
इस खास मौके पर अमिताभ बच्चन एथनिक लुक में दिखे. उन्होंने कुर्ता पायजामा, नेहरू जैकेट पहनी हुई है. एक तस्वीर में अमिताभ बच्चन (Amitabh Bachchan) सीढ़ियों पर बैठे स्वामी चिदानंद सरस्वती को सुनते हुए नजर आ रहे हैं. स्वामी चिदानंद सरस्वती माइक पर कुछ कह रहे हैं. स्वामी चिदानंद सरस्वती परमार्थ निकेतन के अध्यक्ष हैं. अपने ब्लॉग में अमिताभ बच्चन ने गंगा घाट किनारे बैठे अपनी ब्लैक एंड व्हाइट तस्वीर भी शेयर की है. तस्वीर में अमिताभ बच्चन ने शॉल ओढ़ी है और वे मुस्कुरा रहे हैं.
एक्शन के चक्कर में John Abraham ने लगाई फ्लॉप फिल्मों की लाइन, Attack कर पाएगी 'अटैक'?
रश्मिका मंदाना संग शेयर की थी फोटो
अमिताभ बच्चन इन दिनों अपनी अपकमिंग फिल्म गुडबाय की शूटिंग के लिए उत्तराखंड में हैं. इस मूवी में अमिताभ के साथ नेशनल क्रश और साउथ डीवा रश्मिका मंदाना हैं. बीते दिन बिग बी ने इंस्टा पर रश्मिका मंदाना संग अपनी फोटो भी शेयर की थी. जिसके कैप्शन में लिखा था- पुष्पा.
वो खूंखार Bollywood Villains जिनका पर्दे पर रहा दबदबा, आज कहां हैं ये खलनायक?
बिग बी की कई फिल्में पाइपलाइन में
अमिताभ बच्चन (Amitabh Bachchan) के वर्कफ्रंट की बात करें तो उनकी कई फिल्में पाइपलाइन में हैं. इनमें गुडबाय, ब्रह्मास्त्र, रनवे 34 जैसी मूवीज शामिल हैं. बिग बी की पिछली रिलीज झुंड थी. जिसे नागराज मंदुले ने डायरेक्ट किया था. ये फिल्म काफी सराही गई, इसे क्रिटिक्स ने जबरदस्त रिस्पॉन्स दिया. फिल्म में अमिताभ ने फुटबॉल कोच विजय बरसे का रोल प्ले किया. इस रोल को मानो अमिताभ ने जीवंत कर दिया. अमिताभ की झुंड विजय बरसे की जिंदगी से इंस्पायर है.