scorecardresearch
 

32 साल बाद 'वेट्टैयन' में रजनीकांत संग करेंगे काम, AI से हुई अमिताभ की आवाज डब

तमिल फिल्म 'वेट्टैयन' में अमिताभ ने खुद अपने डायलॉग्स की डबिंग नहीं की है. इसका जिम्मा जाने माने एक्टर प्रकाश राज को दिया गया था. ये बहुत ही जाहिर सी बात है कि बिग बी की आवाज इतनी यूनीक है, उन पर किसी की भी आवाज सूट नहीं करती.

Advertisement
X
अमिताभ बच्चन, रजनीकांत
अमिताभ बच्चन, रजनीकांत

रजनीकांत की फिल्म 'वेट्टैयन' का प्रीव्यू हाल ही में रिलीज किया गया था. छोटे से वीडियो में इंडस्ट्री के दो सुपरस्टार रजनीकांत और अमिताभ बच्चन को आमने सामने देख फैंस की एक्साइटमेंट लेवल का ठिकाना नहीं रहा. लेकिन वहीं प्रीव्यू में फैंस बिग बी की आवाज सुनकर निराश भी हो गए थे. 

Advertisement

लोगों को अमिताभ की आवाज बेहद नकली सी लगी थी. सोशल मीडिया पर इस बारे में नाराजगी भी जाहिर की गई थी. तो मेकर्स अब इसके सॉल्यूशन के साथ वापस आए हैं. उन्होंने जनता की नाराजगी को दरकिनार नहीं किया और AI से एक समाधान निकाला. AI का ऐसा यूज पहली बार किसी फिल्म में किया जा रहा है.

AI से बदली अमिताभ की आवाज

तमिल फिल्म 'वेट्टैयन' में अमिताभ ने खुद अपने डायलॉग्स की डबिंग नहीं की है. इसका जिम्मा जाने माने एक्टर प्रकाश राज को दिया गया था. ये बहुत ही जाहिर सी बात है कि बिग बी की आवाज इतनी यूनीक है, उन पर किसी की भी आवाज सूट नहीं करती. ऐसा ही कुछ 'वेट्टैयन' के साथ भी हुआ. जब प्रीव्यू रिलीज हुआ तो फैंस रजनीकांत-अमिताभ को आमने-सामने देखकर तो बहुत खुश हुए लेकिन अमिताभ की वॉइस ने उन्हें बेहद निराश किया. लोगों ने इसे बहुत फेक बताया. कहा कि इससे उनकी इमेज पर असर पड़ रहा है. इसे जितना प्रभावशाली दिखना चाहिए वो उभर कर नहीं आ रहा है. 

Advertisement

ये देखते हुए मेकर्स ने भी सॉलिड और स्मार्ट सॉल्यूशन निकाला और AI यानी आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस की मदद से इसमें बदलाव किया. उनकी आवाज को एनहैंस किया गया है. तो मान सकते हैं कि फाइनल कट में अमिताभ का प्रेजेंस और भी दमदार होगा. जल्द ही फिल्म का ट्रेलर रिलीज किया जाना है, जिसमें अमिताभ की बदली हुई आवाज सुनने को मिलेगी. फिल्म 10 अक्टूबर को रिलीज होगी.

यहां देख सकते हैं प्रीव्यू...

32 साल बाद साथ दिखेंगे अमिताभ-रजनीकांत

'वेट्टैयन' का मतलब शिकारी होता है. फिल्म में रजनीकांत एक एनकाउंटर स्पेशलिस्ट का रोल कर रहे हैं और अमिताभ बच्चन सत्यदेव का किरदार निभाते दिखेंगे, जो उनके सीनियर होते हैं और अपराधियों से निपटने के लिए रजनीकांत के एनकाउंटर के तरीके से खुश नहीं होते. अमिताभ और रजनीकांत 'वेट्टैयन' में 32 साल बाद साथ काम कर रहे हैं. आखिरी बार दोनों 1991 में मुकुल आनंद की 'हम' फिल्म में नजर आए थे. दोनों भाई बने थे.

इस फिल्म में फहाद फाजिल, मंजू वारियर, राणा दग्गुबाती, दुशारा विजयन और रितिका सिंह समेत कई कलाकार हैं. फिल्म का डायरेक्शन टीजे ज्ञानवेल ने किया है, जो इससे पहले कूटाथिल ओरुथन और जय भीम जैसी दमदार फिल्में बना चुके हैं.

बात करें प्रकाश राज की तो, वो बॉलीवुड से लेकर साउथ इंडस्ट्री के भी पॉपुलर स्टार हैं. वो एक्टिंग के साथ-साथ वॉइस ओवर्स के लिए भी जाने जाते हैं. प्रकाश वॉन्टेड, सिंघम जैसी फिल्मों में विलेन के रोल में नजर आए थे. वो जल्द ही देवरा पार्ट 1, कंगुवा और पुष्पा: द रूल में भी अहम रोल करते दिखेंगे. प्रकाश अब तक 398 फिल्मों में काम कर चुके हैं. 

Advertisement

 

Live TV

Advertisement
Advertisement