अमिताभ बच्चन बॉलीवुड के ऐसे महानायक हैं, जिनकी एक्टिंग से लेकर स्टाइल, चार्म और पर्सनालिटी की दुनिया दीवानी है. सिर्फ देश के लोग ही नहीं, बल्कि विदेश में भी उनको फॉलो किया जाता है. बॉलीवुड हो या फिर टीवी इंडस्ट्री अमिताभ बच्चन हर चीज में अव्वल हैं. यहां तक कि महनायक अमिताभ बच्चन का गायकी में भी कोई जवाब नहीं है. वे देश के हर छोटे-बड़े मुद्दे को लेकर एक्टिव रहते हैं. वहीं अब स्वतंत्रता दिवस के खास मौके पर देशवासियों के लिए अमिताभ बच्चन एक खास गाना लेकर आ रहे हैं.
इस दिन रिलीज होगा अमिताभ बच्चन का गाना
अमिताभ बच्चन ने अपने ट्विटर हैंडल पर एक पोस्ट के जरिए जानकारी दी है कि वो इस स्वतंत्रता दिवस के मौके पर 13 अगस्त को सभी देशवासियों के लिए एक गाना रिलीज करेंगे. अमिताभ बच्चन ने लिखा, "ना हारे थे, ना हारे हैं... #HumHindustani. आप सभी को डेडिकेडेट एक गाना, हम सभी की तरफ से. इस स्वतंत्रता दिवस के वीकेंड पर 13 अगस्त को रिलीज़ हो रहा है."
The Kapil Sharma Show के सेट की सामने आईं फोटोज, ATM से लेकर 10 स्टार ढाबा है शामिल
T 3994 - Na Haare The Na Haare Hai .. #HumHindustani a song dedicated to all of you, from all of us .. Releasing this Independence weekend on 13th August .. #jaihind #humhindustani🇮🇳 pic.twitter.com/CbFE7lVzPe
— Amitabh Bachchan (@SrBachchan) August 11, 2021
ये सेलेब्स होंगे गाने का हिस्सा
अमिताभ बच्चन ने अपने पोस्ट के साथ 10 सेकेंड का एक वीडियो भी शेयर किया है, जिसमें वो कह रहे हैं, "आज पूरा भारत ये कहना चाह रहा है." इसमें गाने का एक पोस्टर भी है, जिसमें हमारे देश के तिरंगे के केसरिया और हरे रंग के बीच सेलेब्स के फोटो नजर आ रहे हैं. इनमें अमिताभ बच्चन के अलावा लता मंगेशकर, सोनाक्षी सिन्हा, श्रद्धा कपूर, कैलाश खेर, श्रुति हासन, अल्का याग्निक समेत कई अन्य स्टार्स दिखाई दे रहे हैं.
अमिताभ बच्चन ने मीराबाई से की एथलीट मीराबई चनू की तुलना, PHOTO शेयर कर दी बधाई
देशभक्ति से लबरेज होगा गाना!
अमिताभ बच्चन का पोस्ट देखकर कहा जा सकता है कि इस गाने का टाइटल 'ना हारे थे, ना हारे हैं...हम हिंदुस्तानी' ही होने वाला है. ये गाना देशभक्ति की भावना से भरा होगा. अमिताभ बच्चन के इस पोस्ट पर महज 30 मिनट के अंदर 3 हजार से ज्यादा व्यूज आ चुके हैं. लोग काफी एक्साइटेड हैं और अब इस गाने का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं.