अमिताभ बच्चन की पोती आराध्या 11 नवंबर को अपना 9वां जन्मदिन सेलिब्रेट कर रही हैं. इस खास मौके पर बिग बी ने भी अपनी पोती आराध्या को जन्मदिन की ढेरों शुभकामनाएं दी हैं. बिग बी ने सोशल मीडिया पर आराध्या को खास अंदाज में बर्थडे विश किया है.
बिग बी ने खास अंदाज में किया आराध्या को विश
अमिताभ बच्चन ने 1 साल से लेकर 9 साल तक की आराध्या की क्यूट तस्वीरों का कोलाज शेयर किया है. सभी तस्वीरों में आराध्या बेहद क्यूट नजर आ रही हैं. इन तस्वीरों के सहारे आप आराध्या को हर साल बढ़ता हुआ देख पाएंगे. कैसे हर साल आराध्या बड़ी होती चली गईं और उनके लुक में क्या-क्या बदलाव आए, ये इस कोलाज फोटो को देख साफ तौर पर समझा जा सकता है.
पोती की इन क्यूट तस्वीरों को शेयर करते हुए अमिताभ बच्चन ने लिखा- हैप्पी बर्थडे आराध्या...all my love 💕💕💕🌹. बिग बी की इस पोस्ट पर फैंस के ढेरों कमेंट्स आ रहे हैं. सभी आराध्या को बर्थडे विश कर रहे हैं. साथ ही उनकी तस्वीरों को क्यूट भी बता रहे हैं.
बात करें आराध्या के बर्थडे सेलिब्रेशन की तो, कोरोना की वजह से स्टारकिड के जन्मदिन की रौनक थोड़ी फीकी जरूर पड़ेगी. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, अभिषेक और ऐश्वर्या इस साल बेटी के जन्मदिन को धूमधाम से ना मनाकर छोटी गैदरिंग कर सेलिब्रेट करेंगे. कोई बड़ा फंक्शन नहीं होगा, लेकिन परिवार के करीबियों के साथ मिलकर एक छोटी सी पार्टी और केक कटिंग सेरेमनी जरूर होगी.