scorecardresearch
 

अमिताभ बच्चन ने मीराबाई से की एथलीट मीराबई चनू की तुलना, PHOTO शेयर कर दी बधाई

ओलंपिक गेम्स के पहले दिन ही भारत की मीराबाई चनू ने वेटलिफ्टिंग में सिल्वर मेडल जीतकर देश का नाम ऊंचा किया है. इस मौके पर उन्हें हर तरफ से शुभकामनाएं मिल रही हैं. महानायक अमिताभ बच्चन ने भी खास अंदाज में मीराबाई चनू को विश किया है.

Advertisement
X
अमिताभ बच्चन
अमिताभ बच्चन
स्टोरी हाइलाइट्स
  • अमिताभ बच्चन ने शेयर की पोस्ट
  • मीराबाई चनू को दी बधाई
  • ओलंपिक में मीराबाई चनू ने जीता सिल्वर मेडल

कोरोना महामारी के बीच दुनियाभर में अब ओलंपिक की धूम देखने को मिल रही है. सभी खिलाड़ी अपने-अपने देश का प्रतिनिधित्व कर रहे हैं और अपने देश को मेडल दिलाने के लिए पूरी कोशिश में लगे हैं. भारतीय खिलाड़ी भी पीछे नहीं हैं. ओलंपिक गेम्स के पहले दिन ही भारत की मीराबाई चनू ने वेटलिफ्टिंग में सिल्वर मेडल जीतकर देश का नाम ऊंचा किया है. इस मौके पर उन्हें हर तरफ से शुभकामनाएं मिल रही हैं. महानायक अमिताभ बच्चन ने भी खास अंदाज में मीराबाई चनू को विश किया है.

Advertisement

अमिताभ बच्चन ने की मीराबाई से एथलीट की तुलना

अमिताभ बच्चन ने इंस्टाग्राम पर एक फोटो शेयर की है और मीराबाई चनू को इस खास मौके पर विश किया है. इस दौरान उन्होंने कृष्ण भक्त मीराबाई की फोटो शेयर की है. तस्वीर में मीराबाई को सितार लिए बैठा देखा जा सकता है. इस स्केच फोटो के साथ अमिताभ बच्चन ने कैप्शन में लिखा कि- इस महिला ने टोक्यो ओलंपिक, 2020 से भारत को पहला मेडल दिला दिया है. मीराबाई.

सिल्वर मेडल जीतने पर मीराबाई चनू को मिल रही बधाई

बता दें कि अमिताभ की इस पोस्ट पर कई सारे फैंस कमेंट कर रहे हैं और मीराबाई चनू का गुणगान कर रहे हैं. अमिताभ बच्चन के अलावा रणदीप हुड्डा, सलमान खान, फरहान अख्तर, अभिषेक बच्चन, तापसी पन्नू, दीया मिर्जा, आदिल हुसैन, सनी देओल, रवीना टंडन और अनुभव सिन्हा ने चनू को बधाई दी. मीराबाई चनू को मणिपुर के मुख्यमंत्री नोंगथोमबाम बिरेन सिंह ने बधाई दी और 1 करोड़ रुपये देने की भी घोषणा की.

Advertisement

म्यूजिक वीडियो में न्यूड होकर नाचे हॉलीवुड सिंगर, इंटरनेट पर जबरदस्त वायरल

कई प्रोजेक्ट्स का हिस्सा अमिताभ बच्चन

वहीं महानायक अमिताभ बच्चन की बात करें तो वे एक बार फिर से फैंस के बीच छोटे पर्दे पर वापसी कर रहे हैं. वे अपने गेम शो कौन बनेगा करोड़पति के 13वें सीजन के साथ आने जा रहे हैं. इसके अलावा वे ब्रह्मास्त्र, चेहरे, झुंड, मेडे, प्रोजेक्ट के समेत कुछ और प्रोजेक्ट्स का भी हिस्सा हैं.

 

Advertisement
Advertisement