भारत देश आज अपना 73वां गणतंत्र दिवस मना रहा है. सभी के दिलों में गर्व और देशभक्ति की भावना है. ऐसे में बॉलीवुड के महानायक अमिताभ बच्चन देशवासियों को इस खास अफसर की बधाई न दें, ऐसा भला कैसे हो सकता है. हमेशा की तरह इस बार भी अमिताभ बच्चन ने देशभर के लोगों को एक खास पोस्ट के जरिए गणतंत्र दिवस की शुभकामनाएं दी हैं.
देशभक्ति के रंग में रंगे अमिताभ
गणतंत्र दिवस के मौके पर अमिताभ बच्चन पूरी तरह देशभक्ति के रंग में रंगे हुए नजर आ रहे हैं. अमिताभ बच्चन ने आज के खास दिन अपनी बेहद खास फोटो शेयर की है, जो हर किसी का ध्यान अपनी ओर खींच रही है. अमिताभ बच्चन ने अपनी दाढ़ी को तिरंगे के रंग में रंगा हुआ है. व्हाइट शर्ट पहने अमिताभ बच्चन की तिरंगी दाढ़ी फैंस को काफी इंप्रेस कर रही है. बता दें कि अमिताभ की ये फोटो पुरानी है.
अमिताभ ने गणतंत्र दिवस की 73वीं वर्षगांठ पर शुभकामनाएं देते हुए लिखा- 'गणतंत्र दिवस की अनेक अनेक शुभकामनाएं.' वैसे कहना तो पड़ेगा अमिताभ बच्चन अपनी हर पोस्ट से फैंस के दिलों पर गहरी छाप छोड़ देते हैं.
Bigg Boss 15: फिनाले में Sidharth Shukla को खास अंदाज में दिया जाएगा ट्रिब्यूट, नजर आएंगी शहनाज गिल
अमिताभ बच्चन के घर के बाहर लगी फैंस की भीड़
अमिताभ बच्चन ने अपनी एक दूसरी पोस्ट में अपने घर के बाहर जमा हुए फैंस की तस्वीर भी साझा की है. फोटो में फैंस की भारी भीड़ एक्टर के घर के गेट पर जमा हुई नजर आ रही है, जिनसे एक्टर रूबरू होते हुए दिखाई दे रहे हैं. देखने में यह पुरानी फोटो लगती है, क्योंकि कोविड के समय में इतनी भारी भीड़ का जमा होना संभव नहीं है.
घर में टाइम स्पेंड कर रहे हैं अमिताभ
अमिताभ को पिछली बार कौन बनेगा करोड़पति 13 में देखा गया था. दिसंबर में केबीसी के 13वें सीजन का आखिरी एपिसोड पूरा हुआ था. आखिरी एपिसोड में अमिताभ ने कविता सुनाकर दर्शकों का दिल जीत लिया था. वहीं, मुंबई में कोरोना के बढ़ते खतरे के बीच अमिताभ बच्चन अपना ज्यादातर वक्त फैमिली के साथ ही गुजार रहे हैं. लेकिन सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म के जरिए वो अपने फैंस के साथ भी कनेक्टेड रहते हैं.
ये भी पढ़ें: