scorecardresearch
 

अमिताभ बच्चन की नातिन Navya Nanda को डेट कर रहे Siddhant Chaturvedi! सीरियस रिलेशन में होने की चर्चा

नव्या और सिद्धांत बी-टाउन के नए कपल हैं. हालांकि अभी डेटिंग की खबरों की पुष्टि नहीं हुई है. पर सभी जानते हैं कि डेटिंग की बातें अक्सर अफवाहों के जरिए ही बाहर आती हैं. कम ही रिलेशनशिप्स पर कपल मुहर लगाते हैं. इससे पहले नव्या नंदा के जावेद जाफरी के बेटे मीजान को डेट करने की चर्चा थी.

Advertisement
X
सिद्धांत चतुर्वेदी-नव्या नंदा
सिद्धांत चतुर्वेदी-नव्या नंदा
स्टोरी हाइलाइट्स
  • गली बॉय के एक्टर को डेट कर रहीं नव्या
  • सिद्धांत चतुर्वेदी संग जुड़ रहा नाम
  • मीजान जाफरी संग भी जुड़ा था नव्या का नाम

बॉलीवुड गलियारों में एक और कपल की जोर शोर से चर्चा हो रही है. खबरें हैं कि बंटी और बबली 2 के एक्टर सिद्धांत चतुर्वेदी, अमिताभ बच्चन की नातिन नव्या नवेली नंदा को डेट कर रहे हैं. दोनों के सीरियस रिलेशनशिप में होने की चर्चा है.

Advertisement

नव्या और सिद्धांत के डेटिंग की चर्चा

नव्या और सिद्धांत बी-टाउन के नए कपल हैं. हालांकि अभी डेटिंग की खबरों की पुष्टि नहीं हुई है. पर सभी जानते हैं कि डेटिंग की बातें अक्सर अफवाहों के जरिए ही बाहर आती हैं. कम ही रिलेशनशिप्स पर कपल मुहर लगाते हैं. इससे पहले नव्या नंदा के जावेद जाफरी के बेटे मीजान को डेट करने की चर्चा थी. नव्या मीजान को उनकी बहन Alaviaa के जरिए जानती हैं. अपने कई इंटरव्यूज में मीजान ने नव्या को अपना अच्छा दोस्त ही बताया है. डेटिंग की खबरों से मीजान ने पल्ला झाड़ा था.

Farm Laws Repealed: कृषि कानून रद्द, सोनू सूद ने किया PM का शुक्रिया, बोले- अद्भुत खबर
 

नव्या की बात करें तो उन्होंने कभी अपने रिलेशन को लेकर बात नहीं की है. अब नव्या और सिद्धांत के रिलेशनशिप की खबरों में कितनी सच्चाई है ये तो नहीं मालूम. दोनों को कभी साथ में भी स्पॉट नहीं किया गया है. नव्या और सिद्धांत दोनों अपनी पर्सनल लाइफ को काफी प्राइवेट रखने में यकीन करते हैं.

Advertisement

सिद्धांत की फिल्म बंटी और बबली 2 इस शुक्रवार सिनेमाघरों में रिलीज हुई है. फिल्म गली बॉय से सिद्धांत को फेम मिला. उनका काम देखने के बाद सिद्धांत के पास फिल्मों की लाइन लग गई. उनकी कई फिल्में पाइपलाइन में हैं.

सिंगर पर बाल्टी भरकर हुई नोटों की बारिश, स्टेज पर बिखरा पैसा ही पैसा, Video देख होंगे हैरान
 

नव्या की स्मार्ट और डैशिंग पर्सनैलिटी को लोग काफी पसंद करते हैं. नव्या ने साफ किया है कि वो बॉलीवुड में करियर बनाने के इच्छुक नहीं है. वे फैमिली बिजनेस को आगे बढ़ाएंगी. नव्या टैलेंटेड हैं. वे अपने परिवार की लीगेसी को आगे लेकर जाएंगी. नव्या अपने नाना अमिताभ बच्चन की फैमिली के साथ अच्छा बॉन्ड शेयर करती हैं. 

 

Advertisement
Advertisement