वेटरन एक्टर अमरीश पुरी के पोते वर्धन पुरी फिल्मी जगत में कदम रख चुके हैं. इनकी फिल्म 'ये साली आशिकी' साल 2019 में रिलीज हुई थी, लेकिन बॉक्स ऑफिस पर पिट गई. कोई इन्हें नहीं जान पाया. यहां तक कि वर्धन ने दर्शकों के बीच अपनी पहचान भी नहीं बनाई. हालांकि, इन्होंने तीन फिल्में साइन तो कीं, लेकिन पेंडेमिक के कारण तीनों ही बंद बस्ते में चली गईं. हाल ही में एक इंटरव्यू में वर्धन पुरी ने इंडस्ट्री में अपने एक्स्पीरियंस को लेकर खुलकर बात की. विवेक अग्निहोत्री संग फिल्म करने को लेकर भी वर्धन ने बताया. पहले खबरें आ रही थीं कि विवेक संग वर्धन की यह फिल्म भी बंद बस्ते में चली गई हैं, लेकिन ऐसा नहीं है.
वर्धन पुरी ने बताई इंडस्ट्री की सच्चाई
वर्धन पुरी ने कहा कि वह इंडस्ट्री के साथ कई सालों से जुड़े हुए हैं. बतौर असिस्टेंट डायरेक्टर भी एक्टर ने काम किया है. कई लोगों से भी वर्धन मिले हैं, जिन्होंने हमेशा यही दिखावा किया है कि वह कई लोगों को जानते हैं और इंडस्ट्री में उनके काफी कॉन्टैक्ट्स हैं. लेकिन ऐसा नहीं होता. वर्धन ने सच्चाई बताते हुए कहा कि कई डायरेक्टर्स एक्टर से वादा करते हैं कि वह उन्हें काम देंगे, लेकिन अंत में वह एक्टर्स का फायदा ही उठाते हैं. कैसे, मैं बताता हूं.
"कई लोग आपसे डायरेक्टली सेशुअल फेवर्स की डिमांड करते हैं. कुछ कहते हैं कि तुम मुझे इतने पैसे दे दो, मैं तुम्हें यह दे दूंगा. कुछ तो यह तक कहते हैं कि मैं आपको उस शख्स से मिलवाऊंगा, वह आपके लिए फिल्म लिख रहे हैं. और बाद में आपको पता चलता है कि वह शख्स किसी डायरेक्टर को नहीं जानता. यहां तक कि वह इंडस्ट्री का हिस्सा तक नहीं है. वह बस अपनी अच्छी इमेज आपके सामने बनाने की कोशिश में लगे रहते हैं."
पेंडेमिक के बाद अगर वर्धन पुरी को किसी ने फिल्म में कास्ट करने का निर्णय लिया तो वह कोई और नहीं बल्कि विवेक अग्निहोत्री हैं. साल 2022 अप्रैल में विवेक अग्निहोत्री ने एक इंटरव्यू में बताया था कि वह फिल्म से अब ताल्लुक नहीं रखते हैं. विवेक ने फिल्म की शूटिंग पहले लॉकडाउन में थी. अनुपम खेर ने इस फिल्म की शूटिंग में उनकी मदद की थी. लेकिन फाइनल प्रोडक्ट क्या होगा, इसके बारे में उन्हें आइडिया नहीं था. पेंडेमिक में फिल्म की शूटिंग बीच में ही रुक गई. लेकिन जब वर्धन पुरी से इस बारे में पूछा गया तो उन्होंने कहा कि चीजें ट्रैक पर हैं और फिल्म पूरी होगी. वर्धन ने आगे कहा कि यह पुरानी कहानी है जब विवेक ने यह बात कही थी. हालांकि, मुझे इसके बारे में बात करने से मना किया गया है. सबकुछ अच्छा चल रहा है और विवेक अग्निहोत्री फिल्म को लेकर काफी प्राउड महसूस कर रहे हैं.