बॉलीवुड एक्ट्रेस अमृता राव और आरजे अनमोल ने अपनी लव स्टोरी को हमेशा सीक्रेट ही रखा है. लेकिन अब दोनों ने अपनी लव स्टोरी को दुनिया के सामने रिवील करने का फैसला कर लिया है. 11 साल तक एक दूसरे का साथ निभाने के बाद अमृता और अनमोल पहली बार सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म के जरिए अपनी खूबसूरत लव स्टोरी को फैंस के साथ शेयर करेंगे.
फैंस को खास अंदाज में अपनी लव स्टोरी बताएंगे अमृता-अनमोल
अमृता राव और आरजे अनमोल ‘COUPLE of Things’ टाइटल के साथ अपनी प्रेम कहानी बहुत ही अनोखे तरीके से फैंस को सुनाएंगे. दोनों ने अपने सोशल मीडिया हैंडल पर पोस्ट करके इसकी जानकारी भी दी है.
ब्लू बिकिनी में Krystle D'Souza का ग्लैमरस अंदाज, पूल किनारे रिलैक्स करती आईं नजर
अमृता राव और अनमोल ने अब तक अपनी लव स्टोरी को रखा था सीक्रेट
अमृता राव और अनमोल ने अभी तक अपनी लव लाइफ और निजी जिंदगी को पब्लिक डोमेन से दूर ही रखा था. कपल को अब तक कभी भी किसी भी प्लेटफॉर्म पर एक दूसरे संग अपने रिलेशनशिप के बारे में बात करते हुए नहीं देखा गया है. यह पहली बार होगा जब अमृता और अनमोल एक साथ एक ही फ्रेम में नजर आएंगे, जिसमें उनके रोमांस से जुड़ी कई निजी जानकारियां फैंस के साथ शेयर की जाएंगी.
अमृता ने इस बारे में बात करते हुए कहा, "एक फिल्म स्टार और एक रेडियो जॉकी के बीच की प्रेम कहानी दुनिया में पहले कभी नहीं हुई. हमारी लव स्टोरी काफी अनोखी और फेयरीटेल जैसी है. हमारा रिश्ता हमेशा बहुत पवित्र रहा है और अब जब हम दुनिया के लिए दरवाजे खोल रहे हैं, तो हम उम्मीद कर रहे हैं कि हम अपनी लव स्टोरी को अपने फैंस तक उसी एक्साइटमेंट के साथ शेयर कर सकें."