scorecardresearch
 

नवरात्रि सेलिब्रेशन के लिए रेड साड़ी में तैयार अमृता राव, फ्लॉन्ट किया बेबी बंप

अमृता राव ने नवरात्रि सेलिब्रेशन के लिए रेड कलर की साड़ी कैरी की. इस साड़ी में वो बहुत गॉर्जियस दिखीं. वीडियो शेयर करते हुए उन्होंने लिखा- नवरात्रि और नौंवा महीना. मैंने नवरात्रि के शुभ महीने में अपनी प्रेग्नेंसी के नौंवे महीने में एंटर किया है.

Advertisement
X
पति संग अमृता राव
पति संग अमृता राव

बॉलीवुड एक्ट्रेस अमता राव प्रेंग्नेंसी फेज एंजॉय कर रही हैं. वो जल्द ही फैंस को खूशखबरी सुनाएंगी. वो प्रेग्नेंसी के नौंवे महीने में हैं. अब अमृता अपनी एक वीडियो के चलते चर्चा में बनी हुई हैं. वीडियो में वो बेबी बंप फ्लॉन्ट करती दिखीं. वीडियो में वो रेड कलर की साड़ी में बेहद खूबसूरत दिखीं. 

Advertisement

नवरात्रि के लिए तैयार हुईं अमृता

अमृता राव ने नवरात्रि सेलिब्रेशन के लिए रेड कलर की साड़ी कैरी की. इस साड़ी में वो बहुत गॉर्जियस दिखीं. वीडियो शेयर करते हुए उन्होंने लिखा- नवरात्रि और नौंवा महीना. मैंने नवरात्रि के शुभ महीने में अपनी प्रेग्नेंसी के नौंवे महीने में एंटर किया है. मैं बहुत खुश और आभारी हूं. ये 9 दिन देवी दुर्गा और उनके नौ अवतारों को समर्पित हैं. 

पर्सनल लाइफ में अमृता और अनमोल ने 2016 में शादी की थी. उनकी शादी में भी सिर्फ करीबी ही आए थे. शादी से पहले दोनों ने सात साल तक एक-दूसरे को डेट किया था.


देखें: आजतक LIVE TV

वर्क फ्रंट पर, अमृता राव ने 2002 में अलीशा चिनॅाय के गाने 'वो प्यार मेरा' में काम किया था. इस वीडियो को काफी पसंद किया गया था. अमृता ने इस वीडियो के बाद 2002 में फिल्म 'अब के बरस' से बॉलीवुड में डेब्यू किया था. इसके बाद अमृता 'इश्क विश्क' में शाहिद कपूर के साथ नजर आईं. शाहिद और अमृता की जोड़ी फैंस के बीच काफी फेमस हो गई थी. इसी के कुछ साल बाद राजश्री बैनर तले दोनों को फिल्म विवाह में कास्ट किया गया था. अमृता ने मैं हू ना, सत्याग्रह, मस्ती, वाह लाइफ हो तो ऐसी, प्यारे मोहन, वेलकम टू सज्जनपुर, विक्ट्री, लाइफ पार्टनर, जॉली एलएलबी, सिंह साहेब द ग्रेट, शौर्य जैसी फिल्मों में काम किया. 

Advertisement

 

Advertisement
Advertisement