scorecardresearch
 

जब रिश्ते के लिए अमृता राव ने ठुकराईं तीन बड़ी फिल्में, बताते हुए रो पड़ीं

अनमोल ने बताया क‍ि अमृता यशराज फिल्म में काम करने की बहुत ख्वाह‍िश रखती थीं, लेक‍िन उन्हें ये मौका नहीं मिल पाने के कारण वे काफी न‍िराश थीं. एक दिन जब वे दिल्ली में थे तब अमृता को आद‍ित्य चोपड़ा का मैसेज आया. अमृता कहती हैं- आद‍ित्य चोपड़ा का मैसेज आया है, यशराज फिल्म्स से मैसेज आया है. हम जो चाह रहे थे वो होने वाला है. 

Advertisement
X
अमृता राव-आरजे अनमोल
अमृता राव-आरजे अनमोल
स्टोरी हाइलाइट्स
  • अमृता राव-आरजे अनमोल की लव स्टोरी
  • किस्सा सुनाते हुए रो पड़ा कपल

एक्ट्रेस अमृता राव और आरजे अनमोल की लव स्टोरी काफी दिलचस्प है. कपल ने यूट्यूब पर अपनी प्रेम कहानी को एप‍िसोड के तौर पर फैंस के साथ साझा करना शुरू किया है. उनके इस सफर की 15वीं कड़ी में अमृता और अनमोल ने अपने रिश्ते एक ऐसे फेज का जिक्र किया जो अमृता के लिए काफी मुश्क‍िल था. अनमोल भी अमृता के दर्द को समझ सकते थे. अपने इस फेज को बताते हुए अनमोल और अमृता भावुक हो गए और कपल कैमरे के सामने रो पड़ा.

Advertisement

अच्छी फ‍िल्में नहीं मिलने से परेशान थीं श्रद्धा

अनमोल श्रद्धा कपूर की फिल्म 'लव का द एंड' से शुरुआत करते हैं. वे कहते हैं- '2011 में हमने चंदन सिनेमा में श्रद्धा कपूर की फिल्म देखी थी लव का द एंड. वो फिल्म देखकर हम बाहर आए. उस वक्त अमृता बेहद उदास थी.' आगे अमृता बताती हैं अपनी उदासी की वजह. वे कहती हैं- 'मुझे ऐसा लग रहा था कि फिल्म बहुत अच्छी थी, श्रद्धा ब्र‍िल‍ियंट थी, पर मुझे लग रहा था कि ऐसी क्ल‍ीन फैमिली फ‍िल्म यशराज के साथ मुझे क्यों नहीं मिल रही है. मैं डिजर्व करती हूं.'

Happy Birthday Amrita Singh: अमृता सिंह की हू-ब-हू कॉपी हैं सारा, लिखा- मुझे हमेशा आईना दिखाने के लिए शुक्रिया

अमृता को बीच में टोकते हुए अनमोल आगे बताते हैं- '2009 में भी जब हमने डेट‍िंग शुरू की तब हम दोनों आपस में तो बहुत खुश थे, पर अमृता कर‍ियर को लेकर ज्यादा खुश नहीं थी और मैं सोचता था कि ये खुश क्यों नहीं है. फिर जब लव का द एंड फिल्म देखकर हम निकले तब मुझे समझ आया कि क्यों अमृता दुखी है. वो बड़ी चीजें डिजर्व करती है पर उसे नहीं मिल रही थी.'

Advertisement

किस्सा सुनाते हुए रो पड़ा कपल  

आगे अमृता कहती हैं 'उस वक्त अनमोल ने मेरी तरफ बेबस नजरों से देखा और कहा कि यार काश मैं तुम्हारी मदद कर सकता. मैं तुम्हारे लिए क्या कर सकता हूं. और यह कहते हुए उसकी आंखों में आंसू आ गए थे.' अमृता और अनमोल अपने उस मुश्क‍िल फेज बता ही रहे थे कि अनमोल उन बातों को याद कर इमोशनल हो जाते हैं. यह देख अमृता कहती हैं 'मैं अनमोल को इसी तरह देख रही थी और सोच रही थी कि वो मेरा दर्द समझ सकता है. ये सच्चा प्यार है, वो मुझसे सच में प्यार करता है. अभी भी उसकी आंखों में आंसू है.'

'हिजाब वाली लड़कियां कितनी क्यूट लगती हैं...', शोबिज छोड़ अब बुर्के में नजर आती हैं Sana Khan, हिजाब पर है ये राय

यशराज की ये फिल्में अमृता ने ठुकराई 

आगे अनमोल और अमृता ने एक ऐसे इत्तेफाक का राज खोला ज‍िसकी वे कबसे इंतजार कर रहे थे. अनमोल बताते हैं 'नवंबर 2011 का महीने था, दीवाली का मौका था, हम दिल्ली गए थे हमारा सीक्रेट ट्र‍िप. फिर अमृता ने मुझे कहा- आद‍ित्य चोपड़ा का मैसेज आया है, यशराज फिल्म्स से मैसेज आया है. हम जो चाह रहे थे वो होने वाला है.' 

Advertisement

आगे अमृता बताती हैं क‍ि 'उन्होंने मुझसे मिलने को कहा तो मैंने उन्हें कहा कि सर मैं दिल्ली में हूं वापस आते ही मिलती हूं. जब हम मुंबई पहुंचे तो अनमोल के साथ यशराज स्टूड‍ियो गए.' आगे अमृता ने बताया कि उन्हें आद‍ित्य चोपड़ा ने नील एंड न‍िककी, बचना ऐ हसीनों ऑफर की गईं थी. लेक‍िन किस‍िंग सीन की वजह से अमृता ने ये ऑफर रिजेक्ट कर दिया. इन दो फिल्मों के बाद आद‍ित्य चोपड़ा ने अमृता राव को यशराज फिल्म्स की इन-हाउस हीरोइन बनने का ऑफर दिया था लेक‍िन अमृता ने इसे भी अपने रिश्ते के लिए इनकार कर दिया. 

 

Advertisement
Advertisement