scorecardresearch
 

Amrita Rao-RJ Anmol के लिए मुश्किल था प्यार छिपाना, देव आनंद को था दोनों पर शक

आरजे अनमोल की मां ने कहा कि एक बार जब वे पर‍िवार के साथ 'व‍िवाह' फिल्म देखने थ‍िएटर गई थीं, तब उन्होंने बेटे से कहा था कि 'पूनम' (व‍िवाह में अमृता राव का कैरेक्टर) लाना. वे कहती हैं 'उस वक्त मेरी जुबान में सरस्वती बैठी थीं शायद, क्योंक‍ि मुझे पूनम जैसी नहीं बल्क‍ि बहू के रूप में पूनम ही मिल गई.'

Advertisement
X
अमृता राव-आरजे अनमोल
अमृता राव-आरजे अनमोल
स्टोरी हाइलाइट्स
  • अमृता राव-आरजे अनमोल की लव स्टोरी
  • एक-दूसरे से छ‍िप-छ‍िपकर मिलते थे
  • देव आनंद को लग गई थी प्यार की भनक

एक्ट्रेस अमृता राव और आरजे अनमोल ने कुछ समय पहले अपनी लव स्टोरी के किस्सों को यूट्यूब पर पार्ट बाई पार्ट शेयर करना शुरू किया है. शो के दसवें एप‍िसोड में अमृता और अनमोल की फैमिली ने कपल के चोरी-छ‍िपे मिलने के कई मजेदार राज खोले. दोनों के पर‍िवार की पहली मुलाकात और कैसा था पहला इंप्रेशन. इस एप‍िसोड में अमृता की मां और उनकी बहन, आरजे अनमोल के पेरेंट्स और उनकी बहन नजर आईं. सभी ने एक एक कर दोनों के सीक्रेट डेट‍िंग की पोल खोली है. 

Advertisement

अनमोल की मां ने कही ऐसी बात जो हो गई सच 

आरजे अनमोल की मां ने कहा कि एक बार जब वे पर‍िवार के साथ 'व‍िवाह' फिल्म देखने थ‍िएटर गई थीं, तब उन्होंने बेटे से कहा था कि 'पूनम' (व‍िवाह में अमृता राव का कैरेक्टर) लाना. वे कहती हैं 'उस वक्त मेरी जुबान में सरस्वती बैठी थीं शायद, क्योंक‍ि मुझे पूनम जैसी नहीं बल्क‍ि बहू के रूप में पूनम ही मिल गई.' अमृता की मां ने भी एक्ट्रेस के डेट‍िंग के बारे में बताया. उन्होंने कहा कि अमृता बाहर नहीं घूमती थी लेक‍िन डेट‍िंग के दौरान वह कई बार लेट नाइट बाहर जाती थी. 

देखिये अंदर से कैसा दिखता है सुपरस्टार Hrithik Roshan का आलीशान घर, PHOTOS

जब अमृता की मां को हुआ एक्ट्रेस पर शक 

इस बीच अमृता ने बताया कि उनकी मां ने एक बार लिफ्ट तक उनका पीछा किया था. एक्ट्रेस कहती हैं 'मुझे याद है कि मेरी मां ने लिफ्ट तक मुझे फॉलो किया. वो मुझे पूछ रही थी कि मैं कहां जा रही हूं. मैं बहुत सावधान थी. मैंने कहा- क्या मेरे पास आजादी नहीं है. क्या मैं कम्पाउंड जाकर थोड़ा वॉक नहीं कर सकती हूं.' इसी के साथ अमृता ने आगे कहा 'मेरी वो पर‍िस्थ‍ित‍ि थी. बहुत मुश्क‍िल था. लोग सोचते हैं कि मैं हीरोइन हूं. मेरे पास तो खूब आजादी होगी. लेक‍िन ऐसा कुछ नहीं था. मेरे पेरेंट्स बहुत स्ट्र‍िक्ट थे.' 

Advertisement

भोजपुरी एक्ट्रेस आम्रपाली दुबे को 4 साल तक नहीं मिला था काम, निरहुआ की इस फिल्म ने बदली किस्मत

देव आनंद ने अनमोल से कहा था 'कुछ तो गड़बड़ है'

बातों बातों में आरजे अनमोल के पिता ने वो वाकया सुनाया जब लीजेंड्री एक्टर देव आनंद को भी इन लवबर्ड्स के प्यार की भनक लग गई थी. वे कहते हैं 'ज्वेल थीफ की स्क्रीन‍िंग पर हुआ था. हम थोड़ी दूरी पर खड़े थे. अमृता देव साहब के पास आई ऑटोग्राफ के लिए. देव साहब को लगा कि कुछ तो गड़बड़ है. उन्होंने अनमोल को कहा- कुछ तो ख‍िचड़ी पक रही है, मुझे लग रहा है.' बात को जारी रखते हुए अनमोल की मां ने कहा 'देव साहब की नजर बड़ी तेज थी. हम उनपर (अमृता-अनमोल को) बहुत ध्यान से नजर बनाए हुए थे और उन्हें लगता था कि उन्हें कोई देख नहीं रहा है.'

 

Advertisement
Advertisement