बॉलीवुड एक्ट्रेस अमृता राव और आरजे अनमोल के फैन्स का उनके बेटे को देखने का लंबे समय से इंतजार कर रहे थे, जो आज खत्म हो गया है. अमृता के पति आरजे अनमोल ने बेटे वीर के जन्म के करीब 4 महीने बाद उसकी पहली फोटो सोशल मीडिया पर शेयर कर दी है. अमृता के बेटे की ये पहली फोटो फैन्स को खूब पसंद आ रही है. साथ ही ये फोटो सोशल मीडिया पर खूब वायरल भी हो रही है.
सामने आई वीर की पहली फोटो
अमृता राव के बेटे वीर का जन्म नवबंर 2020 में हुआ था. इस बात की जानकारी उन्होंने खुद सोशल मीडिया पर बेटे के हाथ की फोटो शेयर कर दी थी. वहीं उन्होंने अपने बेटे के नाम की घोषणा भी की थी. अब 4 महीने बाद दोनों ने बेटे के चेहरे से पर्दा उठा दिया है. उन्होंने वीर की पहली फोटो पोस्ट करके फैंस को सरप्राइज दिया है.
अमृता के पति आरजे अनमोल ने इस फोटो को अपने ट्विटर पर शेयर किया है. फोटो को शेयर करते हुए उन्होंने लिखा, हमारी दुनिया, हमारी खुशी. #Veer. इस फोटो में आप सभी को हंसते हुए देख सकते हैं. नन्हें वीर की स्माइल बेहद क्यूट है और फैंस का दिल जीत रही है.
Our World, Our Happiness ❤️ #Veer pic.twitter.com/g69ZMGn10G
— RJ Anmol 🇮🇳 (@rjanmol) March 18, 2021
अमृता-अनमोल ने क्यों चुना वीर नाम?
बता दें कि अमृता राव ने बेटे का नाम वीर रखे जाने को लेकर बताया था, ''अनमोल और मैं दोनों देशभक्त हैं. और वीर नाम अनमोल को बहुत पसंद था. जब उन्होंने मुझे बताया तो मुझे भी ये नाम काफी पसंद आया.''
साल 2016 में हुई थी दोनों की शादी
अमृता राव ने साल 2016 में आरजे अनमोल से शादी की थी. दोनों ने शादी से पहले 7 साल तक एक-दूसरे को डेट किया था. अमृता ने बॉलीवुड की कई हिट फिल्मों में काम किया है, लेकिन शाहिद कपूर के साथ की गई फिल्म विवाह ने उन्हें रातों-रात फेमस बना दिया. इसके अलावा उन्होंने फिल्म मैं हूं ना, इश्क विश्क, ठाकरे, जॉली एलएलबी, वाह लाइफ हो तो ऐसी संग अन्य फिल्मों में काम किया हुआ है.