scorecardresearch
 

शादी की 5वीं सालगिरह पर अमृता-आर जे अनमोल का ऐलान, बांटेंगे ऑक्सीजन सिलेंडर

अगर कोई अपने किसी खास दिन पर किसी जरूरतमंद की मदद को आगे आ जाए तो इससे अच्छा भला क्या हो सकता है. एक्ट्रेस अमृता राव और आर जे अनमोल ने अपनी मैरिज एनिवर्सरी के मौके पर लोगों की मदद करने का फैसला लिया जो इस आपदा का शिकार हैं.

Advertisement
X
अमृता राव और आर जे अनमोल
अमृता राव और आर जे अनमोल

कोरोना काल ने दुनियाभर में अपना आतंक मचा रखा है. लोग इस वायरस की मार झेल रहे हैं और भारत में तो स्थिति और भी खराब है. सारे त्योहार भीके पड़ गए हैं. सभी उत्सव भंग हो गए हैं. ऐसे में किसी के भी जीवन का कोई खास ऑकेजन आ रहा है तो उसे समझ में ही नहीं आ रहा कि इसे वो किस तरह से मनाए. ऐसे में अगर कोई अपने किसी खास दिन पर किसी जरूरतमंद की मदद को आगे आ जाए तो इससे अच्छा भला क्या हो सकता है. एक्ट्रेस अमृता राव और आर जे अनमोल ने अपनी मैरिज एनिवर्सरी के मौके पर लोगों की मदद करने का फैसला लिया जो इस आपदा का शिकार हैं. 

Advertisement

अमृता राव बांटेंगी ऑक्सीजन सिलेंडर्स

अमृता राव और आर जे अनमोल अपनी शादी की पांचवी सालगिरह मना रहे हैं. इस मौके पर अमृता ने इंस्टाग्राम पर एक फोटो शेयर की है जिसमें वे चिल करते नजर आ रहे हैं. फोटो के साथ एक्ट्रेस ने कैप्शन में लिखा कि- आज अपनी शादी की सालगिरह के मौके पर हम ये निर्णय लेते हैं कि हम ऑक्सीजन सिलेंडर डोनेट करेंगे. मेरा आप सभी से भी निवेदन है कि आप जो भी दुआएं हम लोगों को दे रहे हैं उसे किसी की मदद करने में तब्दील करें. हम लोग पहले से ही मुंबई में @oxygenarmy1 के साथ लोगों की मदद करने में लगे हुए हैं. इसमें आप लोगों का भी भरपूर साथ मिला है. हम आगे भी ऐसा करते रहेंगे. #JaiHind

 

सलमान खान की 'राधे' ने तोड़े रिकॉर्ड, 4.2 मिलियन व्यूज के साथ बनी सबसे ज्यादा देखी जाने वाली फिल्म!

Advertisement

आर जे अनमोल ने कही ये बात

वहीं आर जे अनमोल ने भी वही फोटो शेयर करते हुए कहा कि- एक बेहतर दुनिया की तरफ अग्रसर. #JaiHind. @amrita_rao_insta का पति होकर सौभाग्यशाली महसूस करता हूं. आज अपनी शादी की सालगिरह के मौके पर हम मिल कर ये निर्णय लेते हैं कि हम जरूरतमंद लोगों तक ऑक्सीजन सिलेंडर्स पहुंचाएंगे.

इस बीमारी से लड़ रहीं कपिल शर्मा शो फेम सुमोना चक्रवर्ती, बताया कैसे चल रहा इलाज

साल 2016 में की थी शादी

बता दें कि आर जे अनमोल से विवाह फेम अमृता राव ने साल 2016 में शादी की थी. शादी समारोह में सिर्फ परिवार के सदस्य और रिश्तेदार मौजूद थे. साल 2020 के नवंबर महीने में कपल को वीर नाम का एक बेटा हुआ. अमृता वक्त-वक्त पर अपनी फैमिली फोटोज शेयर करती रहती हैं. 

 

Advertisement
Advertisement