एक्ट्रेस अमृता सिंह 9 फरवरी को अपना बर्थडे सेलिब्रेट कर रही हैं. हर कोई उन्हें बर्थडे विशेज भेज रहा है. उनकी बेटी सारा ने भी उन्हें विश किया है. साथ ही फोटोज भी शेयर की हैं. फोटोज में सारा अपनी मां और भाई इब्राहिम के साथ पोज देती नजर आ रही हैं.
मां को सारा ने किया बर्थडे विश
सारा ने लिखा- मेरी पूरी दुनिया को जन्मदिन की शुभकामनाएं. मेरी, ताकत और आईना होने के लिए. I lo-blue the most #likemotherlikedaughter #twinning #winning #soulsisters #bosslady #beautiful #maa #travelbuddy #blessed🙏
सारा और अमृता की बात करें तो दोनों साथ में मजबूत बॉन्ड शेयर करते हैं. दोनों के बीच की केमिस्ट्री शानदार है. अक्सर दोनों साथ में हॉलिडे पर भी जाते हैं. सारा इंस्टाग्राम पर मां संग फोटोज और वीडियोज शेयर करती रहती हैं.
ऐसी रही अमृता की पर्सनल लाइफ
बता दें कि अमृता सिंह की शादी सैफ अली खान संग हुई थी. इस शादी से उन्हें दो बच्चे हैं. एक बेटी सारा अली खान और एक बेटा इब्राहिम. हालांकि, सैफ संग रिश्ता ज्यादा नहीं चला. दोनों अलग हो गए. अब सैफ करीना संग खुशहाल शादीशुदा जिंदगी बिता रहे हैं. वहीं अमृता अपने काम और बच्चों के साथ जिंदगी जी रही हैं.
इन फिल्मों में नजर आईं अमृता
वर्क फ्रंट पर अमृता ने कई हिट फिल्मों में काम किया है. वो बेताब, मर्द, 2 स्टेट, चमेली की शादी, बदला, नाम, चरणों की सौंगध, वारिस, खुदगर्ज और बंटवारा जैसी फिल्में कर चुकी हैं.
सारा ने इस फिल्म से किया डेब्यू
वहीं सारा अली खान की बात करें तो उन्होंने फिल्म केदारनाथ से डेब्यू किया था. फिल्म में सुशांत सिंह राजपूत उनके अपोजिट रोल में थे. इसके बाद सारा फिल्म सिंबा, लव आज कल और कुली नंबर वन जैसी फिल्मों में नजर आ चुकी हैं.