बॉलीवुड एक्टर सैफ अली खान ने फिल्म इंडस्ट्री में अपनी जर्नी की शुरुआत साल 1991 में की थी. वहीं, अमृता सिंह 80 के दशक से बॉलीवुड पर राज कर रही थीं. एक्ट्रेस 9 फरवरी को अपना 63वां जन्मदिन सेलिब्रेट कर रही हैं. अमृता कई कारणों से न्यूज हेडलाइन्स में रही हैं. लव लाइफ से लेकर उम्र में छोटे सैफ अली खान संग शादी की खूब चर्चा रही है. अमृता की जिंदगी किसी रोलर-कोस्टर राइड से कम नहीं रही है. 20 साल के सैफ से अमृता ने केवल तीन महीने की डेटिंग में ही शादी करने का फैसला ले लिया था. एक इंटरव्यू में अमृता ने अपनी इस जर्नी के बारे में खुलकर बताया था.
काजोल संग करने वाले थे सैफ डेब्यू
राहुल रावैल की फिल्म 'बेखुदी' से सैफ अली खान डेब्यू करने वाले थे. इनके साथ इसी फिल्म से काजोल भी फिल्मी दुनिया में कदम रख रही थीं, लेकिन सैफ के अनप्रोफेशनल बर्ताव के कारण उन्हें इस फिल्म से रिप्लेस कर दिया गया था. इसी दौरान सैफ और अमृता सिंह की पहली मुलाकात हुई थी. एक फोटोशूट के लिए दोनों साथ आए थे, जहां इनकी दोस्ती हुई. शूट के तुरंत बाद अमृता से सैफ ने डिनर पर चलने के लिए कहा. अमृता ने इनकार करते हुए उन्हें अपने घर पर इनवाइट किया.
Sara Ali Khan-Amrita Singh में कौन है सारा का सबसे बड़ा क्रिटिक? एक्ट्रेस ने बताया
डिनर के बाद दोनों ने एक-दूसरे को किस किया और आई लव यू बोला. दोनों एक ही घर में साथ रहने लगे, लेकिन अलग-अलग कमरे में. सैफ ने सिमी ग्रेवाल संग इंटरव्यू में बताया था कि काफी दिनों तक उन्होंने अमृता का घर नहीं छोड़ा. बाद में दोनों पब्लिक में कपल के रूप में स्पॉट होने लगे. एक दिन सैफ को शूट के लिए बाहर जाना था. उस समय एक्टर के पास पैसे नहीं थे. ऐसे में सैफ ने अमृता से उन्हें 100 रुपये उधार देने के लिए कहा. हालांकि, अमृता ने सैफ से उनकी गाड़ी ले जाने के लिए बोला, लेकिन सैफ का कहना था कि प्रोडक्शन की गाड़ी उनके लिए भेजी गई है. अमृता ने यह बात यह सोचकर कही थी कि इस बहाने से वह सैफ से दोबारा मिल तो सकेंगी.
देखें वीडियोः
https://www.youtube.com/watch?v=l5LQmODJ4wQ
अमृता ने बयां किया पूरा किस्सा
सिमी ग्रेवाल के शो 'रॉनडवू विद सिमी ग्रेवाल' में अमृता सिंह ने बताया था, "सैफ मेरे घर दो दिन रुके. उन्हें शूटिंग के लिए जाना था. पहले तो उन्होंने मेरे से 100 रुपये मांगे, क्योंकि उनके पास पैसे नहीं थे. मैंने कहा कि तुम मेरी गाड़ी क्यों नहीं ले जाते हो? सैफ ने कहा कि प्रोडक्शन हाउस ने मेरे लिए गाड़ी भेजी है. इसपर मैंने कहा कि नहीं, तुम मेरी गाड़ी ले जाओ, इस बहाने से तुम मेरी गाड़ी लौटने के लिए वापस मेरे पास तो आओगे." अमृता, सैफ को दोबारा देखना चाहती थीं, जिसके चलते उन्होंने सैफ से यह बात कही थी.
मां Amrita Singh संग महाकाल के दर्शन करने पहुंचीं Sara Ali Khan, शेयर की तस्वीरें
सैफ और अमृता ने साल 1991 में शादी की थी. दोनों ने साल 2004 में तलाक ले लिया था. इनके दो बच्चे हैं- सारा अली खान और इब्राहिम अली खान. सारा, बॉलीवुड में काफी सक्रिय हैं. इन्होंने फिल्म 'केदारनाथ' से डेब्यू किया था. सुशांत सिंह राजपूत संग इन्होंने स्क्रीन शेयर किया था. सारा एक के बाद एक कई हिट फिल्में दे चुकी हैं.