scorecardresearch
 

Lata Mangeshkar को Amul की इमोशनल श्रद्धांजलि, शेयर किया मोनोक्रोम डूडल

अमूल ने लता मंगेशकर के निधन पर एक मोनोक्रोम डूडल को शेयर किया है. इस डूडल में लता मंगेशकर की जिंदगी के अलग-अलग फेस को देखा जा सकता है. डूडल में उनके बचपन की तस्वीर का एक फोटो फ्रेम है. सितार बजाती एक यंग लता मंगेशकर हैं और माइक पर गाना गाती एक लता मंगेशकर को भी देखा जा सकता है. 

Advertisement
X
लता मंगेशकर पर अमूल ने बनाया मोनोक्रोम डूडल
लता मंगेशकर पर अमूल ने बनाया मोनोक्रोम डूडल
स्टोरी हाइलाइट्स
  • अमूल ने दी लता दीदी को श्रद्धांजलि
  • शेयर किया लता का डूडल
  • अमूल के डूडल में लता के अलग अवतार

भारत में कुछ भी होता है उसकी खबर अमूल को जरूर रहती है. अमूल कभी भी खुशियों और गम को अपने डूडल के साथ जताने में पीछे नहीं रहता है. आज पूरा देश लता मंगेशकर के दुनिया छोड़ जाने से दुखी है. ऐसे में अमूल ने लता दीदी को एक इमोशनल श्रद्धांजलि देकर सभी का दिल जीत लिया है. 

Advertisement

अमूल ने दी लता को श्रद्धांजलि

अमूल ने लता मंगेशकर के निधन पर एक मोनोक्रोम डूडल को शेयर किया है. इस डूडल में लता मंगेशकर की जिंदगी के अलग-अलग फेस को देखा जा सकता है. डूडल में उनके बचपन की तस्वीर का एक फोटो फ्रेम है. सितार बजाती एक यंग लता मंगेशकर हैं और माइक पर गाना गाती एक लता मंगेशकर को भी देखा जा सकता है. 

इस डूडल के साथ अमूल ने टैगलाइन दी - 'हम जहां जहां चलेंगे आपका साया साथ होगा. लता मंगेशकर 1929-2022.' यह टैगलाइन लता मंगेशकर के फेमस गाने 'तू जहां जहां चलेगा मेरा साया साथ होगा' से बनाई गई है. यह गाना लता दीदी ने साल 1966 में आई फिल्म 'मेरा साया' में गाया था. अमूल ने कैप्शन में लिखा- भारत की स्वर कोकिला को श्रद्धांजलि.

Lata Mangeshkar Last Rites: लता दीदी को अंतिम विदा देने पहुंचे शाहरुख खान-सचिन तेंदुलकर, गम में डूबा सिनेमा जगत

Advertisement

सात दशक से लंबा रहा करियर

लता मंगेशकर का म्यूजिक करियर सात दशकों से भी लंबा था. उन्होंने बॉलीवुड की कई फिल्मों में गाने गाए थे. अपने करियर में लता मंगेशकर ने 36 से ज्यादा भारतीय और विदेशी भाषाओं में 25 हजार से ज्यादा गीतों को गाया था. उन्होंने अपने करियर में लग जा गले, ऐ मेरे वतन के लोगों, प्यार किया तो डरना किया संग कई हिट सॉन्ग्स दिए. लता मंगेशकर किसी भी इमोशनल के गाने को खूबसूरती से गाने का टैलेंट रखती थीं. 

Lata Mangeshkar पंचतत्व में विलीन, अस्थियां लेने शिवाजी पार्क पहुंचेंगे भतीजे आदिनाथ मंगेशकर

92 साल की उम्र में लता मंगेशकर ने इस दुनिया को अलविदा कह दिया. उनका निधन 6 फरवरी को मुंबई के ब्रीच कैंडी अस्पातल में हुआ. यहां उन्हें कोरोना से संक्रमित होने के बाद भर्ती करवाया गया था. लता मंगेशकर का अंतिम संस्कार पूरे राजकीय सम्मान के साथ मुंबई के शिवाजी पार्क में हुआ था. 

 

Advertisement
Advertisement