बॉलीवुड एक्ट्रेस एमी जैक्सन सोशल मीडिया पर खासा एक्टिव रहती हैं. उनकी हर फोटो-वीडियो सोशल मीडिया पर लंबे समय तक ट्रेंड करती है और फैन्स भी उन्हें खूब पसंद करते हैं. एमी जब से मां बनी हैं, वे अपने बेटे संग भी क्वालिटी टाइम स्पेंड कर रही हैं. उन्होंने कई मौकों पर अपने बेटे संग खूबसूरत फोटो शेयर की हैं. अब एमी ने अपने बेटे का बर्थडे भी धूमधाम से सेलिब्रेट किया है.
एमी ने मनाया बेटे का बर्थडे
एमी जैक्शन ने सोशल मीडिया पर एक बेहतरीन वीडियो शेयर किया है. कोरोना काल में किस अंदाज में बर्थडे सेलिब्रेट किया जा सकता है, ये उसका परफेक्ट उदाहरण है. वीडियो में एमी का बेटा मस्ती करता दिख रहा है. वो कभी बैलून से खेल रहा तो कभी डेकोरेशन को देख हैरान हो रहा है. वहीं वीडियो में एमी के मंगेतर George Panayiotou भी नजर आ रहे हैं. पूरा परिवार इस लम्हे को खुलकर जीने की कोशिश कर रहा है. वीडियो को शेयर करते हुए एमी लिखती हैं- मेरे खूबसूरत बेटे का स्पेशल दिन है आज. एमी की इस पोस्ट के जरिए हर कोई उस बच्चे को बर्थडे विश करता दिख रहा है. इस वीडियो को कम समय में कई लोगों ने देख लिया है.
एमी की बेटे संग खास बॉन्डिंग
मालूम हो कि पिछले साल सितंबर में ही एमी मां बनी थीं. उन्होंने एक बेटे को जन्म दिया था. उस समय भी एमी की खुशी देखने लायक थी. उन्होंने सोशल मीडिया पर एक पोस्ट के जरिए ना सिर्फ उस खुशी का इजहार किया था बल्कि मां बनने की अहमियत भी बताई थी. लॉकडाउन के दौरान भी एमी ने अपने बेटे संग खूब मस्ती की है. एमी के फिल्मी करियर की बात करे तो उन्होंने सिंग इज ब्लिंग और 2.0 जैसी फिल्मों में काम किया है. अभी तक वे बॉलीवुड में अपनी अलग जगह बनाने में कामयाब नहीं रही हैं.