बॉलीवुड एक्ट्रेस एमी जैक्सन जल्द ही शादी करने वाली हैं. एमी हॉलीवुड एक्टर एड वेस्टविक को डेट कर रही हैं. हाल ही में एक्ट्रेस ने अपने इंस्टाग्राम पर रोमांटिक वेडिंग प्रपोजल की फोटोज शेयर की थी. एमी-एड की सगाई हो गई है. कपल दो साल से रिलेशनशिप में है. IndiaToday.in से बातचीत में एमी ने अपने एक्सपीरियंस को शेयर किया. एमी ने बताया कि उनका बेटा एंड्रियास इस बात से कितना खुश है. वो एड संग खास बॉन्ड शेयर करता है.
एमी ने एड से पहले जॉर्ज पानायियोटो को डेट किया था. दोनों की सगाई हो चुकी थी. 2019 में एमी ने बेटे एंड्रियास को जन्म दिया था. कपल बेहद हैप्पी था, वो लैविश वेडिंग करने वाले थे. लेकिन कुछ समय बाद आपसी सहमति से दोनों अलग हो गए. इसके बाद एमी की मुलाकात एड से हुई. एमी से जब पूछा गया कि उन्होंने एड के साथ अपने नए रिश्ते की खबर अपने बेटे को कैसे दी, तो उन्होंने बताया कि कैसे उनका बेटा, एक्चुअल में कितना एक्साइटेड था.
एड और एंड्रियास का स्पेशल बॉन्ड
एंड्रियास और एड के रिश्ते के बारे में बात करते हुए एमी ने कहा- एंड्रियास एड को शुरू से जानता है. मुझे लगता है कि वह दो साल का था, जब एड एंड्रियास से मिला था. हम बहुत अच्छे दोस्त थे. और जहां तक उसे याद है एड उसकी लाइफ का हिस्सा रहा है. तो, मुझे लगता है कि एक वजह ये भी है कि मैं एड से इतना प्यार करती हूं. क्योंकि उसका एंड्रियास के साथ रिश्ता बहुत अच्छा है. एक फुल टाइम मां और एक वर्किंग मदर होने के बावजूद वो बहुत सपोर्टिव है.
'बेटा पहले तैयार था'
एमी ने बताया कि उनके हां बोलने से पहले उनका बेटा ही एड को हरी झंडी दिखा चुका था. वो उसे बहुत पसंद करता है. एमी बोलीं- वह बहुत खुश थे. यह बहुत मजेदार था, क्योंकि कुछ महीने पहले, मेरे पास एक अंगूठी थी, और वह इसी उंगली पर थी. और वो बोलता था, 'मम्मी, आपने शादी नहीं की है?' उसने मुझसे पूछा, 'मम्मी आपने एडी से अब तक शादी क्यों नहीं की?' तो मैंने उसे बताया कि, 'उसने मुझसे अभी तक नहीं पूछा,' फिर उसने कहा, 'ठीक है, मैं उसे बताने जा रहा हूं.'
एमी पर्सनल के साथ प्रोफेशनल लाइफ को भी बखूबी बैलेंस कर रही हैं. वो जल्द ही विद्युत जामवाल के साथ 'क्रैक' फिल्म में नजर आएंगी. इससे पहले एमी अक्षय कुमार संग सिंह इज ब्लिंग और अजय देवगन के साथ एक्शन जैक्सन फिल्म में भी नजर आ चुकी हैं.