scorecardresearch
 

Anant Ambani Radhika Merchant Pre Wedding: अनंत को अंबानी परिवार ने दिया आशीर्वाद, बॉलीवुड समेत जश्न में शामिल हुईं पॉप सिंगर रिहाना

Anant Ambani-Radhika Merchant Pre-Wedding Celebration: 1 से 3 मार्च तक चलने वाले इस बिग बैश की शुरुआत हो चुकी है. लगभग सभी सितारें यहां पहुंचे.

Advertisement
X
आकाश अंबानी, मुकेश अंबानी, अनंत अंबानी
आकाश अंबानी, मुकेश अंबानी, अनंत अंबानी

Anant Ambani-Radhika Merchant Pre-Wedding Celebration: हर ओर अनंत अंबानी और राधिका मर्चेंट के प्री-वेडिंग सेलिब्रेशन की चर्चा है. तीन दिन तक चलने वाले इस बिग बैश में सिर्फ भारतीय ही नहीं विदेश की भी बड़ी से बड़ी हस्तियां पहुंची हैं. गुजरात के जामनगर में होने वाले सेलिब्रेशन के लिए अंबानी परिवार ने खास तैयारियां की. 1 मार्च इस सेलिब्रेशन का पहला दिन रहा. तो चलिए आपको बताते हैं अभी तक क्या-क्या हुआ. 

Advertisement

अनंत अंबानी और राधिका मर्चेंट के प्री-वेडिंग सेलिब्रेशन में इंटरनेशनल पॉप स्टार रिहाना ने परफॉर्म किया. इस दौरान रिहाना ने अपने पॉपुलर गानों 'पोर टी अप', 'वाइल्ड थिंग्स' और 'डायमंड्स' जैसे गानों पर धमाकेदार परफॉर्मेंस दी. 

अनंत में दिखी पिता की झलक

कॉकटेल नाइट के दौरान मुकेश अंबानी ने स्पीच दी. अपनी फीलिंग्स शेयर करते हुए मुकेश ने कहा- जब भी मैं अनंत को देखता हूं, मुझे मेरे पिता धीरूभाई अंबानी की झलक दिखती हैं. मैं अनंत में अनंत शक्ति देखता हूं. वो हमेशा से धीरूभाई का चहेता रहा है.

पहले दिन के शेड्यूल के मुताबिक कॉकटेल नाइट में मुकेश अंबानी के स्पीच के बाद परफॉर्मेंस होनी थी. इसके बाद वनतारा शो दिखाया जाएगा. इसकी तैयारी का एक वीडियो सामने आया है. घोड़ों और कई जानवर को तैयार करते देखा गया. 

प्री-वेडिंग की पहली रात कॉकटेल पार्टी के साथ रिहाना का परफॉर्मेंस भी होना है. इसके पहले जश्न की शुरुआत मुकेश अंबानी और नीता अंबानी की स्पीच से हुई. इसके बाद सिंगर शिबानी दांडेकर ने गाना गाया. 

Advertisement

कॉकटेल पार्टी के लिए बॉलीवुड एक्ट्रेस कियारा आडवाणी ने भी ऑल ब्लैक लुक लिया. ब्लैक बॉडीकॉन ड्रेस में वो बेहद एलिगेंट लगीं. डीप वी नेक गाउन के एक शोल्डर पर स्टेटमेंट फ्लॉवर का डिजाइन किया हुआ था.

 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 

A post shared by KIARA (@kiaraaliaadvani)

प्री-वेडिंग के पहले दिन कॉकटेल पार्टी रखी गई है. यहां से मुकेश अंबानी, आकाश अंबानी और अनंत अंबानी की पहली तस्वीर सामने आई. तीनों ही सूट-बूट में सजे धजे दिखे.

ईशा अंबानी के ससुर और बिजनेसमैन अजय पिरामल की भी तस्वीर सामने आई. वो भी जश्न का हिस्सा बने. इनकी फोटो भी भरत जे मेहरा ने शेयर की.

सज चुका है पॉप स्टार रिहाना का स्टेज. कुछ ही देर में वो परफॉर्म करेंगी. नीली रोशनी में सराबोर से नजारा देखते ही बनता है.

रिहाना का स्टेज

ईशा अंबानी का लुक

मुकेश अंबानी-नीता अंबानी की बेटी ईशा अंबानी भी प्री-वेडिंग सेलिब्रेशन में शामिल हो चुकी हैं. उनकी फर्स्ट फोटो सामने आई. ईशा पेस्टल कलर के ऑफ-शोल्डर गाउन में खूबसूरत लगीं. उन्होंने गले में हेवी नेकपीस पहना था. साथ ही बालों को लो बन में स्टाइल किया था. इसे अनाइता श्रॉफ अदजानिया ने डिजाइन किया था.

दीपिका का रेट्रो लुक

दीपिका पादुकोण और रणवीर सिंह भी पार्टी के लिए पूरी तरह से तैयार दिखे. कपल ने इंस्टाग्राम पर फोटोज शेयर की. रणवीर ऑल व्हाइट लुक के साथ ब्लैक शेड्स लगाए बेहद हैंडसम लगे तो वहीं दीपिका ने ऑल ब्लैक लुक लिया हुआ था. दीपिका ने ब्लैक कलर की शॉर्ट मिडी फ्रॉक पहनी थी. रेट्रो टच देते हुए एक्ट्रेस ने बालों में बो लगाया था. 

Advertisement

अनंत अंबानी की फर्स्ट फोटो

प्री-वेडिंग फेस्टीवल की शुरुआत हो चुकी है. धूमधाम और रोशनी से जामनगर जगमगा रहा है. इस सेलिब्रेशन से अनंत अंबानी की पहली तस्वीर सामने आई. अनंत ऑरेंज कलर के सिल्क कुर्ता पायजामा पहने दिखे. इसके साथ मैच किए नेहरू जैकेट पर गणपति का एक ब्रोच लगा हुआ था. जो इस पूरे लुक को अच्छे से कॉम्प्लिमेंट कर रहा था. अनंत की ये फोटो बिजनेसमैन-एस्ट्रोलॉजर भरत जे मेहरा ने शेयर की थी.  

रिहाना ने दिखाई झलक

जश्न शुरू हो चुका है. पॉप सिंगर रिहाना अपनी परफॉर्मेंस देने के लिए तैयार है. इंस्टाग्राम पर सिंगर की टीम मेंबर ने एक फोटो शेयर की है, जहां सभी चीयर करते दिखे. 

पहले दिन का शेड्यूल

पहले तो आपको बताते हैं प्री-वेडिंग बैश के पहले दिन शुक्रवार का पूरा शेड्यूल. इसकी शुरुआत सुबह 11 बजे से हुई. सभी गेस्ट को उनके होटल में सेलिब्रेटरी ब्रंच परोसा गया. इसके बाद गेस्ट को रेस्ट करने का मौका देते हुए प्रग्राम की शुरुआत सीधा शाम के 5:30 से की गई. अनंत के ड्रीम प्रोजेक्ट वंतारा की कंजरवेटरी में इसकी शुरुआत हुई. An Evening in everland at the conservatory सेशन के लिए एलिगेंट कॉकटेल ड्रेस कोड रखा गया. इसके बाद फैमिली की ओर से स्पीच दी गई. तय किए गए बॉलीवुड सेलिब्रिटीज की परफॉर्मेंस के बाद वंतारा शो ऑर्गनाइज किया गया, जहां एनिमल किंगडम की झलक दिखाई गई. 

Advertisement

इसके बाद मेहमानों के लिए ड्रोन शो की भी तैयारी की गई. इसके बाद हॉलीवुड स्टार रिहाना की धमाकेदार परफॉर्मेंस हुई. रिहाना ने इससे पहले भारत में कभी परफॉर्म नहीं किया है. लेकिन सेलिब्रेशन का दिन यहीं खत्म नहीं होता है. इसके बाद गेस्ट के लिए डिनर के साथ आफ्टर पार्टी भी ऑर्गनाइज की गई, जहां सभी ने डीजे नाइट को एंजॉय किया.

अनंत अंबानी-राधिका मर्चेंट प्री वेडिंग सेलिब्रेशन के पहले दिन का शेड्यूल

 

वंतारा की सैर पर सेलेब्स 

शेड्यूल के मुताबिक सभी सेलेब्स को वंतारा के एनिमल किंगडम की सैर पर ले जाया गया. सभी सेलेब्स एक साथ बस में बैठे दिखाई दिए. इसकी तस्वीरें सामने आई, जहां विंडो सीट पर इब्राहिम अली खान, सारा अली खान, शनाया कपूर और अनन्या कपूर स्पॉट हुए. इस बस पर भी वंतारा की थीम का एनिमल प्रिंट किया गया था.

नीता अंबानी की परफॉर्मेंस

छोटे बेटे अनंत अंबानी की प्री-वेडिंग सेलिब्रेशन के लिए मुकेश और नीता अंबानी भी बेहद खुश हैं. मुकेश-नीता का एक वीडियो सामने आया जहां वो हिंदी सिनेमा के आइकॉनिक गाने पर परफॉर्म करते दिखे. इसका रिहर्सल वीडियो सामने आया. राज कपूर के प्यार हुआ इकरार हुआ गाने पर नीता और मुकेश सुंदर तरह से वीडियो में एक्सप्रेशन देते नजर आए.

Advertisement

 

परिवार संग अनिल अंबानी, आनंद पीरामल ने लिया जायजा

जामनगर में अनंत-राधिका का प्री-वेडिंग सेलिब्रेशन धूमधाम से किया जा रहा है. इसके लिए मुकेश अंबानी के दामाद आनंद पीरामल भी वेन्यू पर पहुंचे. उन्होंने हर एक तैयारी का खुद से जायजा लिया. वो टीम से बातचीत करते दिखे. वहीं मुकेश अंबानी के छोटे भाई अनिल अंबानी भी अपने परिवार संग इस सेलिब्रेशन का हिस्सा बनने पहुंचे. वो पत्नी टीना अंबानी और दोनों बेटों- अनमोल और अंशुल के साथ पैपराजी को पोज करते दिखे.

जामनगर पहुंचे मुकेश अंबानी के दामाद आनंद पीरामल, तैयारियों का ले रहे जायजा

मेहमानों के लिए खास इंतजाम

प्री-वेडिंग सेलिब्रेशन में बॉलीवुड-हॉलीवुड हस्तियों के साथ-साथ बिजनेस और खेल की दुनिया के सेलिब्रिटीज को भी इनवाइट किया गया है. बैडमिनटन प्लेयर साइना नेहवाल भी यहां पहुंची, जिन्होंने अंदर की झलक दिखाई. साइना ने वीडियो शेयर कर दिखाया कि मेहमानों के रहने का कितना VIP इंतजाम किया गया है. सभी के लिए अलग अलग टेंट हाउस बनाया गया है, जिसमें सारी मूलभूत सुविधाएं मौजूद हैं. 

अंबानी परिवार का VIP इंतजाम, मेहमान के लिए बनाए गए टेंट हाउस, इनसाइड वीड‍ियो

बॉलीवुड सितारों का लगा मेला

कल से से ही बॉलीवुड सितारों के पहुंचने का सिलसिला जारी है. बीती रात दीपिका पादुकोण और रणवीर सिंह भी जामनगर पहुंचे थे. कपल एयरपोर्ट पर पैपराजी के बीच घिरा हुआ नजर आया. रणवीर ने दीपिका को सबसे प्रोटेक्ट करते हुए कार में बैठाया. वहीं रणबीर कपूर और आलिया भट्ट भी परिवार संग यहां दिखाई दिए थे. इसके बाद अजय देवगन भी बेटी निसा देवगन संग स्पॉट हुए. बोनी कपूर भी पैपराजी को बड़े कूल अंदाज में पोज करते दिखे थे. वहीं शाहरुख खान भी अपने परिवार संग सेलिब्रेशन के लिए पहुंचे हैं. इन्हें देखने के लिए भीड़ उमड़ पड़ी.

Advertisement

बधाई हो, बधाई हो... से गूंजा जामनगर, दीपिका-रणवीर को देखकर बेकाबू हुए पैप्स

अनंत-राधिका प्री-वेडिंग बैश: जामनगर पहुंचे शाहरुख, झलक पाने के लिए पैप्स की जुटी भीड़

सभी का एयरपोर्ट पर गुजराती परंपरा के मुताबिक स्वागत हुआ. माधुरी दीक्षित पति डॉक्टर राम नेने संग दिखीं. महेंद्र सिंह धोनी पत्नी साक्षी, हार्दिक पांड्या अपने भाई के साथ दिखे. स्टार कपल कियारा आडवाणी और सिद्धार्थ मल्होत्रा भी हाथों में हाथ लिए एंट्री लेते स्पॉट हुए. वहीं करीना कपूर, सैफ अली खान अपने पूरे परिवार के साथ अनंत-राधिका के प्री-वेडिंग फेस्टीविटीज का हिस्सा बनने पहुंचे.  

सज-धजकर तैयार हुआ जामनगर, धोनी-माधुरी-करीना भी पहुंचे, प्री-वेडिंग बैश शुरू

परिवार संग आनंद महिंद्रा, अकेले पहुंचे आमिर

सेलिब्रेशन में सितारों का आना लगातार जारी है. इस मौके पर बिजनेसमैन आनंद महिंद्रा अपनी पत्नी संग पहुंचे. तो वहीं बॉलीवुड एक्टर आमिर खान अकेले दिखाई दिए. आमिर अपने कैजुअल अंदाज में एंट्री लेते दिखे. 

जामनगर में जश्न: पहुंचे आमिर-अक्षय-आनंद महिंद्रा, कुछ देर में अंबानी परिवार करेगा स्वागत

रिहाना का भव्य स्वागत

इस बीच एक वीडियो और सामने आया जहां पॉप सिंगर रिहाना जामनगर में एंट्री लेती दिखीं. एयरपोर्ट पर रिहाना का जबरदस्त स्वागत हुआ, जिसे देख वो काफी खुश हुईं. रिहाना यहां परफॉर्म करने वाली हैं. इससे पहले उनका बहुत सारा सामान यहां पहुंचा, जिसने काफी लाइमलाइट लूटी. बताया जा रहा है कि रिहाना को प्री-वेडिंग में परफॉर्म करने के लिए लगभग 60 से 70 करोड़ रुपये दिए गए हैं. रिहाना ने खुद पर्फॉर्मेंस अरीना का जायजा लिया. उनका रिहर्सल वीडियो भी वायरल हो रहा है. 

Advertisement

तैयार हुआ अरबपत‍ि रिहाना का स्टेज, ट्रक भरकर आया सामान, इन गानों पर करेंगी परफॉर्म
 
नीता अंबानी ने बताई प्री-वेडिंग सेलिब्रेशन की वजह

इस पूरे सेलिब्रेशन के बीच नीता अंबानी का भी एक वीडियो सामने आया जहां उन्होंने इस लैविश सेलिब्रेशन के होने की वजह का जिक्र किया. नीता ने बताया कि अपनी पूरी जिंदगी में वो आर्ट और कल्चर से बहुत प्रभावित हुई हैं. इसका गहरा असर उनपर रहा है. वो इसके लिए पैशनेट हैं. इसलिए वो अपने सबसे छोटे बेटे अनंत की राधिका से शादी पर वो अपनी संस्कृति को भी सेलिब्रेट करना चाहती थीं. गुजरात उनके दिल के बेहद करीब है. जामनगर से उनके बिजनेस की शुरुआत हुई थी. इस बंजर पड़े एरिया को हरा भरा बनाने के लिए अंबानी ने काफी मेहनत की है.  

नीता अंबानी ने खुद बताया, जामनगर में क्यों हो रहा बेटे की शादी का जश्न

Live TV

Advertisement
Advertisement