scorecardresearch
 

Ananya Panday New Year: किसके साथ नया साल मना रहीं अनन्या पांडे? तस्वीर ने दिया बॉयफ्रेंड का हिंट

2021 की शुरुआत में ईशान और अनन्या साथ में छुट्टियां मनाते दिखे थे. अब जब दुनिया नए साल का स्वागत करने को तैयार है, तो ईशान और अनन्या एक बार फिर छुट्टियों पर निकल गए हैं. अनन्या सोशल मीडिया पर अपनी जंगल सफारी की कई तस्वीरें शेयर कर रही हैं. इस बीच एक फोटो ने दोनों का भेद खोल दिया है.

Advertisement
X
ईशान खट्टर, अनन्या पांडे
ईशान खट्टर, अनन्या पांडे
स्टोरी हाइलाइट्स
  • साथ छुट्टियां मना रहे ईशान-अनन्या
  • फोटो ने खोला भेद दोनों का भेद
  • एक दूसरे को लंबे समय से कर रहे डेट

अनन्या पांडे और ईशान खट्टर के अफेयर के चर्चे लंबे समय से हो रहे हैं. दोनों को अक्सर साथ में फिल्मों के प्रीमियर, पार्टियों और अन्य इवेंट्स पर साथ में देखा जाता है. दोनों के साथ में छुट्टियां मनाने की खबरें भी अक्सर ही आती रहती हैं. माना जा रहा है कि ईशान खट्टर और अनन्या पांडे नए साल को साथ मनाने के लिए छुट्टियों पर गए हैं. अब इस बात का सबूत भी हमें मिल गया है. 

Advertisement

ईशान-अनन्या साथ मना रहे छुट्टी?

2021 की शुरुआत में ईशान और अनन्या साथ में छुट्टियां मनाते दिखे थे. अब जब दुनिया नए साल का स्वागत करने को तैयार है, तो ईशान और अनन्या एक बार फिर छुट्टियों पर निकल गए हैं. अनन्या सोशल मीडिया पर अपनी जंगल सफारी की कई तस्वीरें शेयर कर रही हैं. इस बीच उन्होंने एक फोटो शेयर की, जिसमें तारों से भरे आसमान को देखा जा सकता है. ऐसी ही एक फोटो को ईशान खट्टर ने भी शेयर किया है. इससे काफी हद तक यह साफ होता है कि दोनों साथ हैं. 

Meryl Streep संग एक फ्रेम में नजर आए Ishaan Khatter, फैंस बोले 'तुम पर गर्व है छोटे मियां'

ईशान करते हैं अनन्या को सपोर्ट

अक्टूबर 2021 में अनन्या पांडे, नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो के रडार पर आई थीं. तब उन्हें पूछताछ के लिए एनसीबी के दफ्तर बुलाया गया था. उस समय ईशान खट्टर, अनन्या का सपोर्ट करते नजर आए थे. ईशान को अनन्या के लिए बांद्रा में फूल खरीदते और उनके घर उनसे मिलने जाते देखा गया था. एक सूत्र ने इस बात की पुष्टि भी की थी कि ईशान सही में अनन्या और उनके परिवार का हालचाल लेने आए थे.

Advertisement

ईशान खट्टर ने किया अनन्या पांडे को बर्थडे विश, बोले- हमेशा तुम्हारे साथ प्यार रहे

ईशान खट्टर और अनन्या पांडे ने साथ में फिल्म 'खाली पीली' में काम किया था. माना जाता है कि फिल्म के शूटिंग के दिनों दोनों एक दूसरे के करीब आए. दोनों के बीच काफी अच्छी दोस्ती भी है. अनन्या और ईशान अक्सर एक दूसरे को लेकर सोशल मीडिया पर पोस्ट शेयर करते हैं. लेकिन अपने रिश्ते को उन्होंने रपिवटे ही रखा हुआ है. 

 

Advertisement
Advertisement