scorecardresearch
 

आर्यन खान की रिहाई, अनन्या पांडे के लिए डबल सेलिब्रेशन, जानें वजह

इस बार अनन्या का बर्थडे खुश‍ियां भले ही लेकर आया हो लेक‍िन उनका बर्थडे सेल‍िब्रेशन शायद आर्यन और सुहाना के बगैर ही मनाया जाएगा. आमतौर पर एक-दूसरे के बर्थडे पार्टीज पर सारे दोस्त एक साथ पार्टी करते हैं लेकिन आर्यन आज परिवार के साथ रहेंगे. ऐसे में उनकी गैर-मौजूदगी में ही अनन्या का बर्थडे मनाया जाएगा.  

Advertisement
X
अनन्या पांडे
अनन्या पांडे
स्टोरी हाइलाइट्स
  • इधर अनन्या का बर्थडे उधर आर्यन की रिहाई
  • आर्यन-अनन्या है अच्छे हैं दोस्त
  • ड्रग्स केस में अनन्या का भी नाम

बॉलीवुड की उभरती एक्ट्रेस अनन्या पांडे के लिए 30 अक्टूबर का दिन डबल सेल‍िब्रेशन का मौका है. एक तरफ आज यानी शन‍िवार को उनका जन्मदिन है तो दूसरी तरफ उनके दोस्त आर्यन खान जेल से छूटकर वापस घर आ गए हैं. 

Advertisement

अच्छे दोस्त हैं अनन्या-आर्यन-सुहाना 

अनन्या का नाम आर्यन खान के ड्रग्स केस में पिछले कुछ दिनों से चर्चा में भी था. अब आर्यन की रिहाई के बाद आर्यन और अनन्या, दोनों को थोड़ी राहत मिली है. ऐसे में अनन्या के लिए जाह‍िर तौर पर दोगनी खुशी का मौका है. दोनों काफी अच्छे दोस्त हैं. अक्सर पार्टीज में अनन्या और आर्यन अपने दोस्तों के साथ नजर आते रहे हैं. अनन्या, आर्यन की बहन सुहाना की बेस्ट फ्रेंड भी हैं. अंदाजा लगा सकते हैं कि तीनों की बॉन्ड‍िंग कितनी गहरी होगी. 

दोस्त के बिना होगा अनन्या का बर्थडे सेल‍िब्रेशन 
 
इस बार अनन्या का बर्थडे खुश‍ियां भले ही लेकर आया हो लेक‍िन उनका बर्थडे सेल‍िब्रेशन शायद आर्यन और सुहाना के बगैर ही मनाया जाएगा. आमतौर पर एक-दूसरे के बर्थडे पार्टीज पर सारे दोस्त एक साथ पार्टी करते हैं लेकिन आर्यन आज परिवार के साथ रहेंगे. ऐसे में उनकी गैर-मौजूदगी में ही अनन्या का बर्थडे मनाया जाएगा.  

Advertisement

आर्यन संग अनन्या की चैट्स बनी गले की फांस 

आर्यन खान के मुंबई क्रूज ड्रग्स केस में उनकी दोस्त अनन्या पांडे भी एनसीबी की रडार पर हैं. आर्यन के साथ अनन्या के व्हाट्सएप चैट्स उनके लिए गले की फांस बन गई है. दोनों स्टारक‍िड्स के बीच ड्रग्स की लेनदेन को लेकर कुछ बातें हुई थी जिस वजह से एनसीबी ने अनन्या पर भी श‍िकंजा कसा था. अनन्या से इस मामले में दो बार पूछताछ भी की जा चुकी है.    

करीना कपूर इंस्टा स्टोरी
मलाइका अरोड़ा इंस्टा स्टोरी
शनाया कपूर इंस्टा स्टोरी

 

करीना-सारा-मलाइका ने किया विश 

अनन्या को इस खास दिन पर करीना कपूर, मलाइका अरोड़ा, सारा अली खान, शनाया कपूर ने उन्हें सोशल मीड‍िया पर बर्थडे विश किया है. करीना ने अनन्या की फोटो शेयर कर लिखा- 'हैप्पी बर्थडे स्टार, ढेर सारा प्यार और अच्छी किस्मत, हमेशा.' मलाइका अरोड़ा ने लिखा 'हैप्पी बर्थडे मेरी एंजेल और साथी स्कॉर्प‍ियन (zodiac sign).' 

सारा अली खान इंस्टा स्टोरी

अनन्या की दोस्त शनाया कपूर ने अनन्या के साथ बचपन की यादों को ताजा किया है. दोनों की राश‍ि 'स्कॉर्प‍ियो' है, जिसपर शनाया ने अनन्या को अपनी स्कॉर्प‍ियो ट्व‍िन कहा है. सारा अली खान ने भी दोस्त अनन्या को बर्थडे विश किया है. वे लिखती हैं- 'हैप्पी बर्थडे अनन्या पांडे, तुम्हें ढेर सारा प्यार, लक, खुशी, कामयाबी और मुस्कुराहट...' लेक‍िन अनन्या के इस स्पेशल डे पर उनकी बेस्ट फ्रेंड सुहाना खान ने अभी तक कोई पोस्ट नहीं किया है. सुहाना के लिए भी आज का दिन बहुत मायने रखता है. एक तरफ उनका भाई रिहा हुआ है तो दूसरी तरफ उनकी बेस्ट फ्रेंड का जन्मदिन है. 

Advertisement

 

Advertisement
Advertisement