बॉलीवुड एक्ट्रेस अनन्या पांडे आज इंडस्ट्री में दो साल पूरे कर चुकी हैं. इन्होंने फिल्म 'स्टूडेंट ऑफ द ईयर 2' से इंडस्ट्री में कदम रखा था. फिल्म में तारा सुतारिया और टाइगर श्रॉफ भी मुख्य किरदार में नजर आए थे. अनन्या ने भी अपनी दमदार एक्टिंग से दर्शकों का दिल जीता था. हाल ही में एक इंटरव्यू में अनन्या पांडे ने अपनी अभी तक की जर्नी पर खुलकर बात की. उन्होंने बताया कि मजबूती के साथ वह शोबिज में किसी तरह आगे बढ़ती चली गईं.
अनन्या ने कही यह बात
अनन्या ने इंटरव्यू में कहा, "मेरे लिए ये दो साल बहुत शानदार रहे हैं. मैं खुद को खुशनसीब मानती हूं कि मैं अपना सपना जी रही हूं. मैं यहां बिना प्यार, दुआ और सहानुभूति के नहीं आती. लोगों ने जिस तरह मुझे सम्मान दिया वह सच में मेरे दिल के बेहद करीब है. मैं हमेशा उन डायरेक्टर्स, टेक्नीशियन्स, डीओपीज और एक्टर्स की आभारी रहूंगी, जिनके साथ मैंने काम किया. मैंने हर किसी से कुछ न कुछ सीखा और यह चीजें मैं हमेशा अपने साथ रखूंगी. और सबसे ज्यादा मैं अपने फैन्स की आभारी हूं जो मुझे इतना प्यार देते आए हैं."
अनन्या ने देश की सलामती के लिए दुआ
अनन्या पांडे ने आगे कहा कि मैं उम्मीद करती हूं कि जल्द से जल्द दुनिया ठीक हो, बेहतर हो. यह समय बहुत मुश्किल है और मैं सभी को प्यार और दुआएं भेजती हूं. उम्मीद करती हूं कि सिनेमा में वे मैजिकल फिल्में दोबारा लौटें. इसके अलावा अनन्या पांडे ने एक वीडियो पोस्ट कर सभी का शुक्रिया अदा किया है.
टूटे हुए दूध के दांत दिखाते हुए अनन्या पांडे ने शेयर की बचपन की फोटो, फैन्स बोले- क्यूट
बता दें कि अनन्या पांडे के पास अभी कई प्रोजेक्ट्स हैं, जिन पर वह काम कर रही हैं. इसके अलावा वह जल्द ही विजय देवरकोंडा के साथ फिल्म 'लाइगर' में नजर आने वाली हैं. साथ ही दीपिका पादुकोण और सिद्धार्थ चतुर्वेदी की अनटाइटल्ड फिल्म की भी वह शूटिंग पूरी कर चुकी हैं. इस फिल्म का निर्देशन शकुन बत्रा ने संभाला है.