scorecardresearch
 

आखिर क्यों दो बार शादी करेंगी अनन्या पांडे की कजिन Alanna Pandey?

बॉलीवुड एक्ट्रेस अनन्या पांडे की कजिन अलाना पांडे अगले साल शादी करने जा रही हैं. अलाना ने बताया कि वे दो शादियां करेंगी. इसके साथ ही अलाना ने अपने ड्रीम प्रपोजल और कजिन अहान और अनन्या के रिएक्शन पर भी बातचीत की.

Advertisement
X
अलाना पांडे
अलाना पांडे
स्टोरी हाइलाइट्स
  • अलगे साल शादी करने जा रही हैं अलाना पांडेय
  • बताया कैसे किया अनन्या पांडेय ने रिएक्ट

अनन्या पांडे की कजिन अलाना पांडे पिछले दिनों ही अपने बॉयफ्रेंड Ivor McCray से सगाई के बंधन में बंधी हैं. इसका अनाउंसमेंट भी अलाना ने बड़े ही रोमांटिक तरीके से किया था. अलाना और उनके बॉयफ्रेंड लंबे समय से एक दूसरे को डेट कर रहे हैं. अलाना के इंगेजमेंट की वीडियोज व तस्वीरें सोशल मीडिया पर काफी वायरल हुई थी.  

Advertisement

जहां Ivor McCray घुटनों के बल पर बैठ अलाना को शादी के लिए प्रपोज करते दिखे. Ivor McCray ने रेत पर ‘marry me?’ लिखा था. 

Sooryavanshi Box Office Collection Day 3: तीसरे दिन भी 'Sooryavanshi' की बंपर कमाई, 100 करोड़ के क्लब में जल्द होगी एंट्री!

IndiaToday.in से एक्सक्लूसिव बातचीत के दौरान अलाना ने अपने ड्रीम इंगेजमेंट, वेडिंग प्लान्स के बारे में दिल खोलकर बात की साथ ही यह भी बताया कि उनकी कजिन अनन्या और आहान पांडे ने शादी की खबर पर कैसे रिएक्ट किया है.  

Halloween पार्टी में हुई थी पहली मुलाकात 

पार्टनर संग पहली मुलाकात में अलीना ने बताया कि वे Halloween में मिले थे. अलाना बताती हैं, हम दोनों कैलिफोर्निया में हैलोवीन पार्टी के दौरान मिले थे. हमारे कॉमन दोस्त हैं लेकिन हमारी बातचीत कभी नहीं हुई. इस पार्टी में Ivor ने काफी फनी रॉकर आउटफिट पहन रखा खा. जो वेलवेट शर्ट के साथ लंबी आईलाइनर और लंबे घुंघराले विग भी उसने लगाया था. मैं वैंपायर चीयरलीडर थी. जब हमें पार्टी में थे, Ivor मेरे पास आकर डांस के लिए पूछा. उनकी स्माइल को मैंने नोटिस किया और यहीं से नंबर एक्सचेंज कर हम अपनी अगली डेट में मिले. 

Advertisement

The Kapil Sharma Show: अक्षय संग रिश्ते पर बोलीं कटरीना, काफी पुराना है, सुनकर चौंक गए एक्टर

शादी के लिए प्रपोज कर, दिया सरप्राइज 

वहीं Ivor अपने ड्रीम प्रपोजल पर कहते हैं, हमने मालद्वीव ट्रिप प्लान किया था. मैंने वहां होटल वालों से कॉल कर प्रपोजल का आइडिया लिया कि कौन सी जगह बेस्ट रहेगी. जब मैंने उस बीच की तस्वीर देखी, तो लगा कि यही वो जगह है, जहां से हम खूबसूरत जर्नी की शुरुआत कर सकते हैं. हालांकि मेरे लिए यह आसान नहीं था, मैंने केवल अलाना और अपनी मां को इसकी जानकारी दी थी. अलाना की ममी ने मेरी काफी मदद की. मैंने 3 नवंबर इसलिए चुना क्योंकि यही हमारी पहली डेट एनि‍वर्सरी है. अलाना चाहती थी कि मैं कुछ अच्छा करूं लेकिन प्रपोजल की उम्मीद तो उसने नहीं की होगी. 

तो ऐसा था अहान और अनन्या का रिएक्शन 

अहान और अनन्या के रिएक्शन पर अलाना बताती हैं, मेरी मां, जिन्होंने इतने समय से इस राज को छुपाकर रखा था, उन्होंने फौरन अहान को बताया. अहान ने मुझे फेसटाइम कर बधाई दी. वहीं उसी रात ये सभी अनन्या के घर गए थे और उसे सारी बात बताई. इस खबर ने सबके होश उड़ा दिए थे. 

दो जगह शादियां करेंगी अलाना

Advertisement

अपनी शादी की प्लानिंग पर अलाना कहती हैं, मुझे शादी के डेट का तो नहीं पता लेकिन अब से एक साल के अंदर ही हम शादी कर लेंगे. हमारी दो वेडिंग होगी, एक इंडिया में और दूसरी अमेरिका में. 

Advertisement
Advertisement