बॉलीवुड एक्टर ईशान खट्टर और अनन्या पांडे स्टारर फिल्म खाली पीली बीते दिनों रिलीज हुई. फिल्म को लेकर बज अभी भी बना हुा है और दूसरी तरफ एक्ट्रेस अनन्या ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर कुछ तस्वीरें शेयर की हैं जिनमें वह समंदर किनारे सुकून का वक्त एन्जॉय करती नजर आ रही हैं.
अनन्या पांडे सोशल मीडिया पर काफी सक्रिय रहने वाली एक्ट्रेसेज में से एक हैं. उन्होंने जो तस्वीरें शेयर की हैं उनमें से एक में वह डार्क ब्लू और व्हाइट कलर की टीशर्ट में खड़ी पोज देती नजर आ रही हैं और उनके पीछे डूबते हुए सूरज का खूबसूरत नजारा और समंदर की लहरें नजर आ रही हैं. तस्वीर के कैप्शन में उन्होंने लिखा- ऐटिट्यूड कम, ग्रैटिट्यूड ज्यादा.
अनन्या द्वारा शेयर की गई दूसरी तस्वीर भी इसी लोकेशन की है. फैन्स इस तस्वीर को काफी पसंद कर रहे हैं. महज 4 घंटे के भीतर तस्वीर को 5 लाख से ज्यादा बार लाइक और शेयर किया जा चुका है. कमेंट बॉक्स में यूजर्स ने अनन्या के लुक्स की तारीफें की हैं. उधर ईशान ने भी कुछ ऐसी ही तस्वीर अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर शेयर की हैं.
मोबाइल से किया ईशान ने फोटोशूट
ईशान ने अनन्या की जो तस्वीर शेयर की है वो सूरज ढलने के थोड़ा वक्त बाद की है. जिसमें वह समंदर किनारे रेत पर टहलती नजर आ रही हैं. उन्होंने कैप्शन में बताया है कि उन्होंने इस तस्वीर को मोबाइल से क्लिक किया है. इसी किस्म का एक वीडियो भी ईशान ने शेयर किया है जो कि फैन पेज पर वायरल हो रहा है.
ये भी पढ़ें-