scorecardresearch
 

स्टार किड होने का मतलब ये नहीं कि एक्टर बनने का सपना नहीं देख सकते, बोलीं अनन्या पांडे

अनन्या आजतक एजेंडा में शामिल हुईं, जहां उन्होंने अपनी एक्टिंग करियर से लेकर कई मुद्दों पर बात की. अनन्या ने बताया कि कैसे उनका ये सफर शुरू हुआ था, कब उन्होंने तय किया कि उन्हें एक्ट्रेस बनना है. इसी के साथ एक्ट्रेस ने शादी को लेकर भी जवाब दिया. 

Advertisement
X
अनन्या पांडे
अनन्या पांडे

अनन्या पांडे की जल्द ही खो गए हम कहां फिल्म आने वाली है. एक्ट्रेस ने अपने करियर की शुरुआत स्टूडेंट ऑफ द ईयर 2 से की थी. इसके बाद पति पत्नी और वो, लाइगर, गहराइयां और ड्रीमगर्ल 2 तक में नजर आ चुकी हैं. अनन्या आजतक एजेंडा में शामिल हुईं, जहां उन्होंने अपनी एक्टिंग करियर से लेकर कई मुद्दों पर बात की. अनन्या ने बताया कि कैसे उनका ये सफर शुरू हुआ था, कब उन्होंने तय किया कि उन्हें एक्ट्रेस बनना है. इसी के साथ एक्ट्रेस ने शादी को लेकर भी जवाब दिया. 

Advertisement

अनन्या का सफर

अनन्या ने बताया कि उन्हें बचपन से ही एक्टिंग का शौक था. एक्ट्रेस ने कहा-  मम्मी के पेट से निकली तभी से एक्टिंग के कीड़े ने काटा हुआ था. मैं बहुत यंग एज से ही डांस करती थी, परफॉर्म करती थी. मेरे पापा के पास एक हैंडी कैमरा था, जिसे टर्न कर के देख सकते थे. तो मैंने परफॉर्म करने के बाद देखा उसमें तो मुझे बहुत अच्छा लगा. मैंने डिसाइड कर लिया कि मैं एक्ट्रेस ही बनूंगी. गहराइयां के बाद से मैंने थोड़ा सा अपने अंदर चेंज लाने की कोशिश की है. मैं अब 26 की हो चुकी हूं तो मैं थोड़ा संभल कर चलती हूं. 

अनन्या ने हाल ही में घर भी खरीदा है. उन्होंने कहा मैं चाहती थी कि एक घर खरीदूं, लेकिन अपने पेरेंट्स के पास ही रहूं. मैं उनसे दूर नहीं रह सकती. इसलिए उसी बिल्डिंग में ही घर खरीदा है. मैं रिस्पॉन्सिबिलिटी लेना चाहती हूं. मैंने रिएलाइज किया कि मेरी पर्सनैलिटी में क्या गलत था. क्या सही करना है. 

Advertisement

शादी कब करेंगी

अनन्या ने लव लाइफ पर भी बात की और कहा कि मैं सही में लव मैरिज करना चाहूंगी. मैंने अपने मम्मी पापा को देखा है, मेरे पेरेंट्स की जो रिलेशनशिप है वो लव, रिस्पेक्ट और फ्रेंडशिप पर टिकी है. वो बेंचमार्क मेरे लिए बहुत हाई है. उससे कम तो मैं अपने रिलेशनशिप में एक्सपेक्ट कर ही नहीं सकती. मैं बहुत रोमांटिक पर्सन हूं. प्यार में विश्वास करती हूं. ये बहुत जरूरी है जिंदगी के लिए. लेकिन अभी मैं बहुत छोटी हूं, तो देखेंगे कब करना है. अभी बहुत काम करना है. हालांकि आदित्य रॉय कपूर से रिलेशनशिप के सवाल को वो बखूबी टाल गईं. 

फेल्योर से कैसे डील करती हैं

अनन्या ने कहा कि मेरे पिता ने सिखाया है कि ये भी क्रिकेट की तरह है. कभी सिक्स मार लेते हो कभी नहीं. तो हमेशा दुखी नहीं होना है, कोशिश करनी है. जाहिर हैं मैं रोती हूं, दुखी होती हूं, आइसक्रीम खाती हूं, खुद को लॉक कर लेती हूं रूम में. लेकिन आगे बढ़ती हूं. फेल्योर से सीख कर फिर आगे बढ़ती हूं. सक्सेस ज्यादा मुश्किल है हैंडल करना. 

नेपोटिज्म पर क्या बोलीं...

नेपोटिज्म पर बात करते हुए अनन्या ने कहा पहली फिल्म मिलने की सबकी अलग कहानी है. लेकिन इसके बाद अलग स्ट्रगल शुरू होता है. उसके बाद ऑडियन्स के हाथों में होता है उन्हें क्या पसंद है नहीं पसंद है. उसके बाद सबके मुश्किल है. स्टारकिड्स के लिए अलग प्रेशर है. क्योंकि लोगों ने बचपन से उन्हें देखा है. लेकिन आप किसी को ये नहीं कह सकते कि आप एक्टर बनने का सपना नहीं देख सकते क्योंकि आपका बैकग्राउंड फिल्मी है. नहीं, ये गलत है. जैसे हर किसी का सपना है वैसे हमारा भी सपना है. इंडस्ट्री का पार्ट बनना हर कोई चाहता है. मैं बस अपना सिर झुका कर काम करना चाहती हूं. 

Advertisement

इसी के साथ अनन्या ने बताया कि वो करीना कपूर और आलिया भट्ट से काफी इंस्पायर्ड हैं. वहीं करण जौहर भी उन्हें हमेशा हेल्प करते हैं. वो भी किसी बायोपिक का हिस्सा जरूर बनना चाहेंगी. वो किसी डायरेक्टर या प्रोड्यूसर से काम मांगने में भी नही शर्माती हैं. अनन्या की अगले साल कई फिल्में आ रही है. खो गए हम कहां 26 दिसंबर को नेटफ्लिक्स पर स्ट्रीम होगी. इसके बाद एक्ट्रेस जल्द ही एक वेब सीरीज में भी दिखाई देंगी.

Live TV

Advertisement
Advertisement