आर्यन खान ड्रग्स केस कनेक्शन के चलते अभिनेत्री अनन्या पांडे को पूछताछ के लिए एनसीबी ऑफिस बुलाया गया था. जिसके बाद अनन्या पांडे को एनसीबी ऑफिस के बाहर स्पॉट किया गया. इस घटना के बाद से ही उन्होंने सोशल मीडिया से दूरी बना ली. लेकिन हाल ही मे बड़े दिनों बाद उन्होंने एक वीडियो फैंस के साथ शेयर किया है.
अनन्या पांडे ने इंस्टाग्राम पर कार मे बैठे रेनबो का वीडियो शेयर करते हुए लिखा हल्की बारिश के बिना आप रेनबो नहीं देख सकते. बैकग्राउंड मे गायक ईडन का होजियर गाना बजते हुए वीडियो और भी अच्छा लग रहा है. पोस्ट से लग रहा है अनन्या वादियों में अपना वीकेंड बिता रही हैं या किसी फिल्म की शूटिंग के सिलसिले में अपने होमटाउन से बाहर गई हुई हैं. अनन्या की पोस्ट देख कर एक फैन ने कमेंट किया 'वी मिस्ड यू.' वहीं अनन्या की मम्मा ने भी हार्ट इमोटिकन के साथ पोस्ट पर कमेंट किया.
शाहरुख खान के बेटे आर्यन खान के साथ विवादित व्हाट्सएप चैट के कारण अनन्या पांडे को भी पूछताछ के लिए एनसीबी दफ्तर बुलाया गया था. साथ ही एनसीबी के कुछ अफसर भी अनन्या पांडे के घर गए थे.
अनन्या पांडे से NCB ने की थी पूछताछ
पूछताछ के पहले दिन अनन्या पांडे से 4 घंटे सवाल जवाब किए गए और यह सिलसिला लगातार कुछ दिन चला. फोन टैप करने के साथ-साथ अनन्या का लैपटॉप, सारे सोशल मीडिया अकाउंट्स की भी जांच की गई थी. नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो की रिपोर्ट में खुलकर यह सामने आया कि आर्यन ने अनन्या को ड्रग्स का इंतजाम करवाने की बात कही थी. हालांकि अनन्या ने इस बात को मजाक करार दिया था. बता दें कि आर्यन खान अभी बेल पर हैं.
अनन्या को मिला था ईशान का फुल सपोर्ट
अनन्या के साथ फिल्म खाली पीली मे काम करने वाले उनके रूमर्ड बॉयफ्रेंड ईशान खट्टर फूलों के गुलदस्ते के साथ अनन्या के घर के बाहर स्पॉट किए गए थे. दोनों के रिलेशनशिप की अफवाह पिछले एक साल से चली आ रही है. लेकिन दोनों की तरफ इस बात की पुष्टि नही हुई है. अनन्या के जन्मदिन पर भी ईशान ने मालदीव की तस्वीर शेयर करते हुए अनन्या को हार्ट इमोटिकन के साथ बर्थडे विश किया था. बात करें वर्क फ्रंट की तो अनन्या फिलहाल पुरी जगत द्वारा निर्देशित लाइगर की शूटिंग कर रही हैं.