scorecardresearch
 

गांव में 70 सालों से नहीं थी सड़क, सोनू सूद से प्रभावित होकर गांववालों ने बनवा दी रोड

एक शख्स ने ट्वीट करते हुए लिखा- सोनू सूद से प्रेरणा लेते हुए आंध्रप्रदेश के विजयानगरम के दो गांवों ने अपने पैरों पर खुद खड़े होने की कोशिश की और गांव के हर परिवार ने 2000 रूपए का दान करते हुए अपने क्षेत्र में खुद सड़क बना ली.

Advertisement
X
सोनू सूद
सोनू सूद

सोनू सूद ने पिछले कुछ महीनों में ना केवल लोगों की खुले दिल से मदद की है बल्कि कई लोगों को भी मुसीबत केे वक्त  में अपने आसपास परेशानी में मौजूद लोगों की मदद करने के लिए कहा है. सोनू सूद के इन प्रयासों के चलते ना केवल देश के कई हजार लोग मुसीबत से बाहर निकले हैं बल्कि उनके पदचिन्हों पर चलते हुए लोग अपनी मदद खुद कर रहे हैं. ऐसा ही कुछ आंध्रप्रदेश के दो गांवो में देखने को मिला.  

Advertisement

कृष्णमूर्ति नाम के शख्स ने सिलसिलेवार ट्वीट्स में इस घटना के बारे में बात की है. उन्होंने लिखा, सोनू सून से प्रेरणा लेते हुए आंध्रप्रदेश के विजयानगरम के दो गांवों ने अपने पैरों पर खुद खड़े होने की कोशिश की. दरअसल हिलटॉप पर मौजूद गांव तक पहुंचने के लिए सड़क की जरूरत पड़ती है. साल 1947 से ही लोकल सरकार से कई बार रोड बनाने के लिए दरख्वास्त की गई लेकिन उनकी बातों को नहीं सुना गया तो हर परिवार ने 2000 रूपए का दान किया और खुद सड़क बना ली.

 

सोनू सूद ने ट्वीट करते हुए कहा- मेरा देश बदल रहा है 

उन्होंने अपने अगले ट्वीट में लिखा- अबतक, चिंतामाला और कोडामा गांवों के 250 परिवारों के लिए ट्रांसपोर्ट का साधन केवल एक डोली थी. गर्भवती महिलाओं को भी इमरजेंसी के लिए इस डोली पर निर्भर होना पड़ता था. ये तस्वीर दो साल पहले की है जब एक महिला को कुछ इस तरह 12 किलोमीटर दूर अस्पताल में ले जाया गया था. 

Advertisement

इस प्रयास के लिए 20 लाख रूपए इकट्ठा किए गए जिनमें दो लोन और हर परिवार से दो हजार रूपए शामिल हैं.  गांववालों ने उड़ीसा से जेसीबी मशीन मंगाई और चार किलोमीटर घाट सड़क का निर्माण हुआ. इन गांवों के निवासी सोनू सूद के प्रयास से बेहद प्रभावित थे और उन्हें एहसास हो गया था कि अपनी जरूरतों को पूरा करने के लिए किसी और का इंतजार करना जरूरी नहीं है. सोनू सूद भी गांववालों के प्रयासों से बेहद खुश नजर आए और उन्होंने इस ट्वीट को शेयर करते हुए लिखा- मेरा देश बदल रहा है. 

 

Advertisement
Advertisement