कोरोनावायरस की दूसरी लहर के बाद रोजाना लाखों केस देखने को मिल रहे हैं. वायरस की चपेट में आकर हजारों मरीज अस्पताल में भर्ती हैं. कई राज्यों में बढ़ते मामलों को देखते हुए लॉकडाउन की घोषणा की गई है. महामारी से सिर्फ साधारण लोग ही नहीं बल्कि कई सितारें भी इसकी चपेट में आए हैं, जिसकी जानकारी सब अपने सोशल मीडिया द्वारा दे रहे हैं. इस महीने की शुरुआत में अंगद बेदी भी कोरोना संक्रमित पाए गए थे, जिसके बाद उन्होंने खुद को आइसोलेट कर लिया था. अब ठीक होने के बाद उन्होंने अपने सोशल मीडिया पर एक वीडियो शेयर किया है, जिसमें वह अपने परिवार से मिलते हुए नजर आ रहे हैं.
कोरोना मुक्त हुए अंगद बेदी
अंगद ने यह वीडियो अपने इंस्टाग्राम पर शेयर किया है. वीडियो में देखा जा सकता है वे अपनी बेटी मेहर और पत्नी नेहा धूपिया से गले लग रहे हैं और उन्हें प्यार कर रहे हैं. अपना वीडियो शेयर करते हुए एक्टर ने यह खुलासा किया कि परिवार से 16 दिनों तक अलग रहने के बाद उन्होंने कोरोना को मात दी है. साथ ही उन्होंने यह बताया कि इस बीमारी के कारण लोगों को कितनी मुश्किलों का सामना करना पड़ रहा है.
एक्टर ने कैप्शन में लिखा, "काफी समय बाद हम एक हुए हैं....घर वापस आने से बेहतर कोई और एहसास नहीं है" उनके इस वीडियो पर नेहा ने कमेंट करते हुए लिखा, "हमने आपको काफी याद किया ... हर दिन हर मिनट हर सेकंड" उनका यह वीडियो सभी को बेहद पसंद आ रहा है. साथ ही उनके फैंस इस वीडियो पर अपने कमेंट द्वारा काफी प्यार बरसा रहे हैं.
करण खंडेलवाल ने किया खुलासा, बोले-कम फॉलोअर्स की वजह से उन्हें किया गया रिजेक्ट
बॉलीवुड इंडस्ट्री के कई सितारों ने वीडियो पर कमेंट करते हुए बधाइयां लिखी. ताहिरा कश्यप ने लिखा, “आशा है कि आप सभी अच्छे होंगे! बहुत खुशी है कि आप परिवार के साथ वापस आ गए हैं," दीया मिर्जा ने कमेंट करते हुए लिखा, "रब राखा" वहीं सबा अली खान और अपारशक्ति खुराना ने कमेंट सेक्शन में हार्ट इमोटिकॉन शेयर किया.
कुल्फी कुमार फेम मोहित मलिक बने पापा, लिखा- हम दो से तीन हो गए
आपको बता दें 10 मई 2018 के दिन नेहा धूपिया और अंगद बेदी ने शादी करके सभी फैंस को हैरान कर दिया था. कपल ने इस बात का खुलासा करते हुए बताया था कि उन्होंने दिल्ली के गुरुद्वारे में सात फेरे लिए. शादी के कुछ महीने बाद नेहा और अंगद ने बेटी मेहर का स्वागत किया.