scorecardresearch
 

कौन रखेगा नेहा धूपिया-अंगद बेदी के दूसरे बच्चे का नाम? एक्टर ने बताया

अंगद बेदी पहले से ही दो साल की बेटी मेहर के पिता हैं. उन्होंने बताया कि अभी उन्होंने दूसरे बच्चे का नाम नहीं सोचा है. अंगद बेदी ने कहा कि वह चाहते हैं उनके पिता और पूर्व क्रिकेट खिलाड़ी बिशन सिंह बेदी उनके बच्चे का नाम रखें. उन्होंने कहा, 'हम देखेंगे. हमने नाम अभी सोचा नहीं है. मैं चाहूंगा कि कमरे पिता बच्चे का नाम रखें. अपने बच्चों पर मेरे पिता का आशीर्वाद मैं जरूर चाहता हूं.'

Advertisement
X
अंगद बेदी और नेहा धूपिया
अंगद बेदी और नेहा धूपिया
स्टोरी हाइलाइट्स
  • दूसरे बच्चे की मां बनने वाली हैं नेहा
  • बेहद खुश हैं पति अंगद बेदी
  • बताया दूसरे बच्चे का नाम कौन रखेगा

बॉलीवुड एक्टर अंगद बेदी और नेहा धूपिया अपने दूसरे बच्चे के स्वागत की तैयारी कर रहे हैं. हाल ही में दोनों ने एक फोटोशूट को इंस्टाग्राम पर शेयर कर इस खबर का ऐलान किया था. अब अपने नए इंटरव्यू में अंगद बेदी ने बताया है कि उनके दूसरे बच्चे का नाम कौन रखेगा.

Advertisement

कौन रखेगा दूसरे बच्चे का नाम?

अंगद बेदी पहले से ही दो साल की बेटी मेहर के पिता हैं. उन्होंने बताया कि अभी उन्होंने दूसरे बच्चे का नाम नहीं सोचा है. जूम संग बातचीत में अंगद बेदी ने कहा कि वह चाहते हैं उनके पिता और पूर्व क्रिकेट खिलाड़ी बिशन सिंह बेदी उनके बच्चे का नाम रखें. उन्होंने कहा, 'हम देखेंगे. हमने नाम अभी सोचा नहीं है. मैं चाहूंगा कि मेरे पिता बच्चे का नाम रखें. अपने बच्चों पर मेरे पिता का आशीर्वाद मैं जरूर चाहता हूं.'

40 की उम्र में दूसरी बार प्रेग्नेंट हुईं नेहा, बोलीं- प्रेग्नेंसी के वक्त अंगद को हुआ था कोविड

पिता ने ही दिया था मेहर को नाम

अंगद ने बताया कि उनके पिता बिशन सिंह बेदी ने ही बेटी मेहर के नाम की प्रेरणा दी थी. उन्होंने कहा, 'मेहर के समय में भी, उन्होंने बड़ा रोल निभाया है. वह फोन रखते समय बोलते हैं मेहर करे और नेहा को यह नाम पसंद आया. तो उसने कहा कि मेरे पिता इस नाम को इतना कहते हैं हमें यही नाम रख देना चाहिए. अब देखते हैं कि इस बार क्या नाम रखा जाएगा. यह बहुत उत्साहित करने वाला है.'

Advertisement
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 

A post shared by ANGAD BEDI (@angadbedi)

अंगद के लिए जरूरी नेहा की सेहत

नेहा धूपिया ने अपनी दूसरी प्रेग्नेंसी के बारे में बात करते हुए खुलासा किया था कि इसके शुरूआती दिनों अंगद बेदी कोरोना पॉजिटिव थे. नेहा ने बताया कि वह समय उनके लिए काफी परेशान करने वाला था. नेहा के बारे में बात करते हुए अंगद बेदी ने कहा, 'यह एक अलग एक्सपीरियंस है और उसके लिए आसान नहीं है. लेकिन वह अपना मूड अच्छा रख रही है, काम कर रही है और अपने प्रोजेक्ट्स को समय के अंदर खत्म करने में लगी है. हम जल्द ही एक नए फैमिली मेंबर को लाने के लिए खुश हैं. मेरे लिए उसकी सेहत सबसे जरूरी है.'

 

Advertisement
Advertisement