scorecardresearch
 

'मिस्ट्री वुमेन' संग मालदीव में वैकेशन एन्जॉय करते दिखे अंगद बेदी, नेहा धूपिया ने कही ये बात

नेहा धूपिया ने तस्वीर के कैप्शन में लिखा, "अंगद बेदी मालदीव में एक ब्लैक बिकिनी वाली औरत के साथ स्पॉट किए गए जिसने अपना चेहरा छिपा रखा था.. क्या मुझे इस बात की फिक्र होनी चाहिए?"

Advertisement
X
नेहा धूपिया और अंगद बेदी
नेहा धूपिया और अंगद बेदी

तमाम अन्य बॉलीवुड सितारों की तरह की नेहा धूपिया भी वैकेशन एन्जॉय करने के लिए मालदीव पहुंच चुकी हैं. नेहा ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर वहां से तस्वीर शेयर की है जिसमें वह नीले समदंर के किनारे अपने पति के साथ सुनहरी धूप में एन्जॉय करती नजर आ रही हैं. हालांकि उनकी पोस्ट में सबसे मजेदार है इसका कैप्शन.

Advertisement

नेहा धूपिया ने तस्वीर के कैप्शन में लिखा, "अंगद बेदी मालदीव में एक ब्लैक बिकिनी वाली औरत के साथ स्पॉट किए गए जिसने अपना चेहरा छिपा रखा था.. क्या मुझे इस बात की फिक्र होनी चाहिए?" दरअसल ये मिस्ट्री वुमेन नेहा धूपिया ही हैं जिन्होंने अपना फेस कवर करके तस्वीर खिंचवाई है. महज एक ही घंटे में इस तस्वीर को एक लाख से ज्यादा लोगों ने लाइक और शेयर किया है. फैन्स नेहा के कैप्शन की भी तारीफें कर रहे हैं.

देखें: आजतक LIVE TV 

तस्वीर की बात करें तो अंगद बेदी शर्टलेस होकर बैठे हैं और मस्कुलर अंदाज में नजर आ रहे हैं. उन्होंने सनग्लासेज लगा रखे है और ब्लू कलर के शॉर्ट्स पहने हुए हैं. वहीं उनके पीछे खड़ी नेहा धूपिया ने ब्लैक बिकिनी पहनी हुई है और एक बड़ी सी हैट से अपना चेहरा और सिर पूरी तरह कवर कर रखा है.

Advertisement

नेहा और अंगद के पीछे खूबसूरत नीला समंदर और पाम ट्रीज नजर आ रहे हैं. वर्क फ्रंट की बात करें तो अभी अंगद बेदी के पास कोई अपकमिंग प्रोजेक्ट नहीं है. बीते दिनों वह फिल्म गुंजन सक्सेना में नजर आए थे. इसी तरह नेहा धूपिया ने भी फिल्म देवी और हेलिकॉप्टर ईला के बाद से कोई प्रोजेक्ट साइन नहीं किया है. दोनों अपनी पर्सनल लाइफ को एन्जॉय कर रहे हैं और अक्सर बेटी मेहर के साथ उनकी तस्वीरें सोशल मीडिया पर आती रहती हैं.

ये भी पढ़ें-

 

Advertisement
Advertisement